रायपुरः नगर पंचायत और नगर निगमों के लिए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने विकास कार्यों के लिए सभी नगर पंचायतों को 50-50 लाख और प्रदेश के सभी नगर निगमों को उनकी जनसंख्या के हिसाब से 5 से 10 करोड़ देने की घोषणा की है.
इसके साथ सीएम भूपेश बघेल ने जन प्रतिनिधियों से लिए गए अधिकार उन्हें लौटा दिए हैं. जनप्रतिनिधि विकास कार्यों के लिए कर राशि स्वीकृत कर सकेंगे. महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष समेत अन्य जनप्रतिनिधि अब राशि स्वीकृत कर सकेंगे.
प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में वाटर हार्वेस्टिंग की बेहतर व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महापौर, आयुक्तों, सभापतियों, अफसरों और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे.