बीजापुर: बस्तर के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाकों में बीजापुर का भैरमगढ़ एरिया गिना जाता है. कभी यहां नक्सलियों का दबदबा हुआ करता था. अब फोर्स के बूटों की धमक यहां भय और आतंक पर भारी पड़ रही है. नक्सलगढ़ में पुलिस कैंपों की स्थापना के बाद से यहां शांति का माहौल है. फोन के टावर और मोबाइल के नेटवर्क बराबर काम करते हैं. गांव गांव तक विकास को पहुंचाने के लिए पुल पुलिया का निर्माण लगातार जारी है. रायपुर से बीजापुर को जोड़ने के लिए भैरमगढ़ के फुंडरी में हाईटेक ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है.
भैरमगढ़ के फुंडरी में हाईटेक ब्रिज: ब्रिज के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मंगलवार को खुद डिप्टी सीएम अरुण साव बन रहे ब्रिज की गुणवत्ता को देखने के लिए फुंडरी पहुंचे. डिप्टी सीएम अरुण साव ने ब्रिज के निर्माण कार्य को देखने के बाद इंजीनियरों और अफसरों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि हर हाल में तय समय में ब्रिज का काम पूरा किया चाहिए. ब्रिज के निर्माण में कोई कमी या खामी नहीं रहे इसका ध्यान अफसर और मॉनिटरिंग टीम लगातार करें.
सुरक्षा कैंपों का होगा बस्तर में विस्तार: डिप्टी सीएम ने कलेक्टर से कहा है कि बीजापुर और खासकर भैरमगढ़ में सुरक्षा कैंपों का लगातार विस्तार किया जाए. मुख्य सड़क को अंदरुनी इलाकों के सड़कों से जोड़ा जाए. डिप्टी सीएम ने अफसरों से कहा कि विकास के काम में कोई लेट लतीफी नहीं हो. समय पर निर्माण कार्य पूरा किया जाना चाहिए.
ब्रिज से बदलेगी बस्तर की तस्वीर: फुंडरी में बन रहे ब्रिज से बस्तर की पूरी तस्वीर बदल जाएगी. पुल के निर्माण से बीजापुर और रायपुर के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी. बीजापुर पहुंचने पहले से कम वक्त लगेगा. बीजापुर के संवेदनशील इलाकों में जवानों के पहुंचने में भी काफी कम वक्त लगेगा. कुल मिलाकर नक्सल वारदातों और माओवादी घटनाओं पर अंकुल लगेगा. पुल बन जाने से लोगों को आने जाने में फायदा होगा. शासन की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. अंदरुनी गांवों तक पीडीएस सिस्टम का राशन भी आसानी से पहुंच पाएगा.
डिप्टी सीएम का नेलसनार में स्वागत: इससे पहले बीजापुर पहुंचने पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत नेलसनार में किया. भैरमगढ़ में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम का स्वागत किया. डिप्टी सीएम अरुण साव ने भरोसा दिया है कि बस्तर में विकास अब रुकेगा नहीं दौड़ेगा.
डिप्टी सीएम ने ली बैठक: पुल का निरीक्षण करने के बाद डिप्टी सीएम ने बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित कई विभागों की बैठक ली. जिलों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अरुण साव ने दिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां कहीं भी पुल पुलिया या सड़क का काम चल रहा है वहां काम में तेजी लाए जाए. काम के दौरान गुणवत्ता का भी ध्यान रखने के निर्देश अफसरों को दिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि जो ठेकेदार सही से काम नहीं करें उनको ब्लैक लिस्टेड किया जाए. अरुण साव ने बीजापुर के आवापल्ली बासागुड़ा, जगरगुंडा मार्ग को दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए. जल जीवन मिशन के कामों पर भी चर्चा की.
डिप्टी सीएम ने की कलेक्टर की तारीफ: डिप्टी सीएम अरुण साव ने बैठक के दौरान कलेक्टरों की तारीफ करते हुए कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं. सरल और भोले आदिवासियों के लिए काम कर रहे हैं. उनकी जिंदगी को बेहतर बना रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि उनकी तकलीफों को समझना हम सबकी जिम्मेदारी है. समस्याओं का समाधान करने के लिए जनता ने हमें जिम्मेदारी सौंपी है.