रायपुर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जो पहले देश नहीं बेचने की बात कहते थे. आज वही देश के नौ रत्नों को बेच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा था कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा, लेकिन हाल कुछ और ही बता रहे हैं. प्रधानमंत्री एयर इंडिया और रेलवे को बेच रहे हैं. भारत के नौ रत्नों को बेच रहे हैं. आरबीआई से दो-तीन बार पैसे निकाल चुके हैं. जीडीपी सबसे न्यूनतम स्तर पर है. बेरोजगारी 45 साल में सबसे उच्चतम स्तर पर है. ऐसे में इस सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से जीएसटी लागू होने के बाद से ही 2 हजार 300 करोड़ देने की मांग की गई थी, जिसे अब तक नहीं दिया गया है. जो पैसा अक्टूबर में मिल जाना था वो अभी तक नहीं दिया गया है.
बता दें कि 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होना है. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से कई प्रस्ताव, सुझाव और मांग केंद्र सरकार को भेजे गए हैं. अब देखने वाली बात है कि केंद्र सरकार की ओर से पेश होने वाले बजट में कितनी मांगों को पूरा किया जाता है और कितनी मांगें अधूरी रह जाती हैं.