जांजगीर चांपा के सक्ती में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां करीब 200 कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इन कार्यकर्ताओं के साथ कृष्ण कुमार गबेल ने भी बीजेपी का दामन थामा है. पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं गबेल. जैजैपुर क्षेत्र के बसपा नेता सत्यनारायण चंद्रा ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में प्रवेश किया है. इस मौके पर विधायक नारायण चंदेल के साथ कई बीजेपी नेता मौजूद थे.
BIG BREAKING: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के गढ़ सक्ती में कांग्रेस को बड़ा झटका
21:47 November 25
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के गढ़ सक्ती में कांग्रेस को बड़ा झटका
20:38 November 25
नीति आयोग के शहरी इंडेक्स में रायपुर ने हासिल किया फ्रंट रनर का स्थान
रायपुर: नीति आयोग की तरफ से 23 नवम्बर 2021 को जारी 'सतत् विकास लक्ष्य शहरी इंडेक्स' में छत्तीसगढ़ के रायपुर ने फ्रंट रनर अप का स्थान हासिल किया है. सतत् विकास लक्ष्य अंतर्गत शहरी इंडेक्स को जारी किया गया है. इंडेक्स में देश के 56 नगरीय क्षेत्रो को 77 सूचकांको में प्राप्त की गई प्रगति के आधार पर रैंकिंग दी गई है. जिसमें रायपुर ने 67.36 अंक प्रदान कर 20वीं रैंक प्राप्त की है. 56 नगरीय क्षेत्रो में सर्वाधिक अंक 75.5 प्राप्त कर शिमला प्रथम रैंक पर है. छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इंडेक्स में रायपुर शहर का स्कोर और रैंक में प्रमुख शहरो जैसे मुम्बई, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर, लखनऊ, प्रयागराज, रांची, इंदौर से बेहतर है.
19:44 November 25
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. गुरुवार को सिर्फ 10 एजेंडो पर चर्चा हो पाई है. बाकी बचे 4 एजेंडो पर कल चर्चा होगी.
19:16 November 25
रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर पर एफआईआर दर्ज
रायपुर के आईपी क्लब में बीते दिनों मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मारपीट का आरोप महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर पर लगा था. इस पूरी घटना में आईपी क्लब के संचालक ने रायपुर के मंदिर हसौद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
18:57 November 25
बालोद में 5 साल की मासूम से रेप, आरोपी गिरफ्तार
बालोद के बालू थाना क्षेत्र में 5 साल की मासूम से रेप का मामला सामने आया है. 25 साल के युवक ने 5 साल की मासूम के साथ रेप किया और फिर उसे पीटा. आरोपी बच्ची को मरा समझकर उसे छोड़कर फरार हो गया. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायिक रिमांड पर कोर्ट ने जेल भेज दिया है
18:28 November 25
कांकेर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 2 किलो का टिफिन बम बरामद
कांकेर में सुरक्षा बलों के जवानों को सर्चिंग के दौरान मिला 2 किलो का टिफिन बम मिला है. जवानों ने इस टिफिन बम को निष्क्रिय कर दिया है. कोयलीबेड़ा के मरकानार गांव में यह टिफिन बम मिला है.
17:03 November 25
रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया है. करीब 20 कर्मचारी दफ्तर से गैरहाजिर पाए गए. कलेक्टर ने सभी लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया है.
17:00 November 25
गरियाबंद में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक किसान घायल
गरियाबंद में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक किसान घायल हो गया है. करीब 80 किसान इस ट्रैक्टर ट्रॉली में शामिल थे. किसान रायपुर में ट्रैक्टर रैली में शामिल होने जा रहे थे
16:15 November 25
GPM एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छात्रा की मौत केस में जांच के आदेश
गौरेला पेंड्रा मरवाही (Gourela Pendra Marwahi) में छात्रा की मौत (student death) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यहां एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential School) में छात्रा की असामयिक मौत हुई है. इस केस में एसडीएम ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. तीन सदस्यीय टीम को जांच दल में शामिल किया गया है. डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार पेण्ड्रा इन्दिरा मिश्रा, राजस्व निरीक्षक कमलेश चंदवानी एवं पटवारी कविता शुक्ला को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
16:01 November 25
सरगुजा में अंतर्राज्यीय ट्रक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
सरगुजा पुलिस (Surguja Police) को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने अंतर्राज्यीय ट्रक चोर गिरोह (interstate truck thief gang) पर शिकंजा कसा है. झारखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल के पांच आरोपियों की गिरफ्तारी (Five accused arrested)हुई है. ट्रक और हाइवा को चोरी कर उसे बेचने का काम करते थे. यह गाड़ियों को काटकर बेच देते थे. सरगुजा के आलावा कुनकुरी, लैलूंगा में इन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. इसके अलावा कई राज्यों में भी चोरी की घटनाओं को यह अंजाम दे चुके हैं.
14:07 November 25
सरगुजा: शादी की जिद करने पर प्रेमी ने ही कर दी थी महिला की हत्या
सरगुजा: महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी
प्रेमी ही निकला कातिल
गला दबाकर हत्या करने के बाद जला दी थी लाश
शादी की जिद करने पर प्रेमी ने ही कर दी थी हत्या
मृतका की चप्पल से हुई शव की शिनाख्त
बलरामपुर निवासी महिला का अशोक कौशिक से था प्रेम प्रसंग
2 नवंबर को मिली थी महिला की जली हुई लाश
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
13:18 November 25
महापौर के भाषण के बाद शुरू हुई प्रश्नकाल की कार्रवाई
महापौर के भाषण के बाद प्रश्नकाल की कार्रवाई चल रही है. बीजेपी पार्षद कामिनी देवांगन ने वार्ड में सुअरों की समस्या और उद्यानों की बदहाली को लेकर सवाल उठाए हैं. अवैध निर्माण के राजीनामा पर पार्षद सूर्यकांत राठौड़ ने महापौर परिषद को घेरकर सवाल दागे हैं.
12:04 November 25
अग्रणी महाविद्यालय में छात्रों का हंगामा
बालोद के अग्रणी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का हंगामे का मामला सामने आया है. पेयजल समस्या को देखते हुए हाथों में बर्तन लेकर छात्र छात्राओं ने नारेबाजी की. छात्रों ने प्राचार्य और जनभागीदारी अध्यक्ष के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं नाराज छात्रों को प्रबंधन मनाने की कोशिश कर रहा है.
11:34 November 25
कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा रेल मंडल के अंतर्गत पदगुपाडु-नेल्लोर स्टेशनों के मध्य अतिवर्षा के फलस्वरूप रेलवे ट्रैक में जलभराव के कारण रेल परिचालन में व्यवधान उत्पन्न हुआ है. इस खण्ड में चलने वाली अनेकों ट्रेनों को रद्द किया गया है. विजयवाड़ा रेल मंडल के पदगुपाडु-नेल्लोर स्टेशनों के मध्य बारिश के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है.
रेक के अभाव में रद्द होने वाली गाड़ी
- कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
07:14 November 25
BIG BREAKING
भानु प्रताप सिंह जांजगीर के एकलव्य स्कूल पहुंचे हैं. बुधवार को अभिभावकों ने अव्यवस्था को लेकर शिकायत की थी. छात्र छात्राओं से भानु प्रताप सिंह चर्चा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सहित आयोग सदस्य अर्चना पोर्ते और सचिव भी साथ में उपस्थित है.
21:47 November 25
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के गढ़ सक्ती में कांग्रेस को बड़ा झटका
जांजगीर चांपा के सक्ती में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां करीब 200 कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इन कार्यकर्ताओं के साथ कृष्ण कुमार गबेल ने भी बीजेपी का दामन थामा है. पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं गबेल. जैजैपुर क्षेत्र के बसपा नेता सत्यनारायण चंद्रा ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में प्रवेश किया है. इस मौके पर विधायक नारायण चंदेल के साथ कई बीजेपी नेता मौजूद थे.
20:38 November 25
नीति आयोग के शहरी इंडेक्स में रायपुर ने हासिल किया फ्रंट रनर का स्थान
रायपुर: नीति आयोग की तरफ से 23 नवम्बर 2021 को जारी 'सतत् विकास लक्ष्य शहरी इंडेक्स' में छत्तीसगढ़ के रायपुर ने फ्रंट रनर अप का स्थान हासिल किया है. सतत् विकास लक्ष्य अंतर्गत शहरी इंडेक्स को जारी किया गया है. इंडेक्स में देश के 56 नगरीय क्षेत्रो को 77 सूचकांको में प्राप्त की गई प्रगति के आधार पर रैंकिंग दी गई है. जिसमें रायपुर ने 67.36 अंक प्रदान कर 20वीं रैंक प्राप्त की है. 56 नगरीय क्षेत्रो में सर्वाधिक अंक 75.5 प्राप्त कर शिमला प्रथम रैंक पर है. छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इंडेक्स में रायपुर शहर का स्कोर और रैंक में प्रमुख शहरो जैसे मुम्बई, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर, लखनऊ, प्रयागराज, रांची, इंदौर से बेहतर है.
19:44 November 25
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. गुरुवार को सिर्फ 10 एजेंडो पर चर्चा हो पाई है. बाकी बचे 4 एजेंडो पर कल चर्चा होगी.
19:16 November 25
रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर पर एफआईआर दर्ज
रायपुर के आईपी क्लब में बीते दिनों मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मारपीट का आरोप महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर पर लगा था. इस पूरी घटना में आईपी क्लब के संचालक ने रायपुर के मंदिर हसौद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
18:57 November 25
बालोद में 5 साल की मासूम से रेप, आरोपी गिरफ्तार
बालोद के बालू थाना क्षेत्र में 5 साल की मासूम से रेप का मामला सामने आया है. 25 साल के युवक ने 5 साल की मासूम के साथ रेप किया और फिर उसे पीटा. आरोपी बच्ची को मरा समझकर उसे छोड़कर फरार हो गया. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायिक रिमांड पर कोर्ट ने जेल भेज दिया है
18:28 November 25
कांकेर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 2 किलो का टिफिन बम बरामद
कांकेर में सुरक्षा बलों के जवानों को सर्चिंग के दौरान मिला 2 किलो का टिफिन बम मिला है. जवानों ने इस टिफिन बम को निष्क्रिय कर दिया है. कोयलीबेड़ा के मरकानार गांव में यह टिफिन बम मिला है.
17:03 November 25
रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया है. करीब 20 कर्मचारी दफ्तर से गैरहाजिर पाए गए. कलेक्टर ने सभी लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया है.
17:00 November 25
गरियाबंद में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक किसान घायल
गरियाबंद में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक किसान घायल हो गया है. करीब 80 किसान इस ट्रैक्टर ट्रॉली में शामिल थे. किसान रायपुर में ट्रैक्टर रैली में शामिल होने जा रहे थे
16:15 November 25
GPM एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छात्रा की मौत केस में जांच के आदेश
गौरेला पेंड्रा मरवाही (Gourela Pendra Marwahi) में छात्रा की मौत (student death) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यहां एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential School) में छात्रा की असामयिक मौत हुई है. इस केस में एसडीएम ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. तीन सदस्यीय टीम को जांच दल में शामिल किया गया है. डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार पेण्ड्रा इन्दिरा मिश्रा, राजस्व निरीक्षक कमलेश चंदवानी एवं पटवारी कविता शुक्ला को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
16:01 November 25
सरगुजा में अंतर्राज्यीय ट्रक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
सरगुजा पुलिस (Surguja Police) को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने अंतर्राज्यीय ट्रक चोर गिरोह (interstate truck thief gang) पर शिकंजा कसा है. झारखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल के पांच आरोपियों की गिरफ्तारी (Five accused arrested)हुई है. ट्रक और हाइवा को चोरी कर उसे बेचने का काम करते थे. यह गाड़ियों को काटकर बेच देते थे. सरगुजा के आलावा कुनकुरी, लैलूंगा में इन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. इसके अलावा कई राज्यों में भी चोरी की घटनाओं को यह अंजाम दे चुके हैं.
14:07 November 25
सरगुजा: शादी की जिद करने पर प्रेमी ने ही कर दी थी महिला की हत्या
सरगुजा: महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी
प्रेमी ही निकला कातिल
गला दबाकर हत्या करने के बाद जला दी थी लाश
शादी की जिद करने पर प्रेमी ने ही कर दी थी हत्या
मृतका की चप्पल से हुई शव की शिनाख्त
बलरामपुर निवासी महिला का अशोक कौशिक से था प्रेम प्रसंग
2 नवंबर को मिली थी महिला की जली हुई लाश
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
13:18 November 25
महापौर के भाषण के बाद शुरू हुई प्रश्नकाल की कार्रवाई
महापौर के भाषण के बाद प्रश्नकाल की कार्रवाई चल रही है. बीजेपी पार्षद कामिनी देवांगन ने वार्ड में सुअरों की समस्या और उद्यानों की बदहाली को लेकर सवाल उठाए हैं. अवैध निर्माण के राजीनामा पर पार्षद सूर्यकांत राठौड़ ने महापौर परिषद को घेरकर सवाल दागे हैं.
12:04 November 25
अग्रणी महाविद्यालय में छात्रों का हंगामा
बालोद के अग्रणी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का हंगामे का मामला सामने आया है. पेयजल समस्या को देखते हुए हाथों में बर्तन लेकर छात्र छात्राओं ने नारेबाजी की. छात्रों ने प्राचार्य और जनभागीदारी अध्यक्ष के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं नाराज छात्रों को प्रबंधन मनाने की कोशिश कर रहा है.
11:34 November 25
कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा रेल मंडल के अंतर्गत पदगुपाडु-नेल्लोर स्टेशनों के मध्य अतिवर्षा के फलस्वरूप रेलवे ट्रैक में जलभराव के कारण रेल परिचालन में व्यवधान उत्पन्न हुआ है. इस खण्ड में चलने वाली अनेकों ट्रेनों को रद्द किया गया है. विजयवाड़ा रेल मंडल के पदगुपाडु-नेल्लोर स्टेशनों के मध्य बारिश के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है.
रेक के अभाव में रद्द होने वाली गाड़ी
- कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
07:14 November 25
BIG BREAKING
भानु प्रताप सिंह जांजगीर के एकलव्य स्कूल पहुंचे हैं. बुधवार को अभिभावकों ने अव्यवस्था को लेकर शिकायत की थी. छात्र छात्राओं से भानु प्रताप सिंह चर्चा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सहित आयोग सदस्य अर्चना पोर्ते और सचिव भी साथ में उपस्थित है.