रायपुर : सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग यानी सीसीएल का आयोजन रायपुर में होने वाला है. इसके लिए सभी टीमें रायपुर पहुंच गई हैं. सीसीएल 2023 में आठ टीमों का मुकाबला एक दूसरे से होगा. शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल आठ मुकाबले खेले जाने हैं. ये सभी मैच टी20 फॉर्मेट में होंगे. आपको बता दें कि सीसीएल में जो टीमें हिस्सा ले रही हैं उनमें चेन्नई राइनो, भोजपुरी दबंग्स, बंगाल टाइगर्स, तेलुगू वॉरियर्स, केरला स्ट्राइकर्स, कर्नाटका बुलडोजर्स,पंजाब दे शेर और मुंबई हीरोज की टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये सभी टीमों आने वाले दो दिनों में आमने सामने होंगी. इन टीमों के बीच मुकाबले और अपने चहेते स्टार्स को देखने लिए दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है.
कौन हैं टीमों के कप्तान : इन टीमों के कप्तानों की बात करें तो तेलुगू वॉरियर्स की जिम्मेदारी अखिल अक्कीनेनी,कर्नाटका बुलडोजर्स प्रदीप, केरला स्ट्राइकर्स-कुंचाको बोबान, पंजाब दे शेर-सोनू सूद, भोजपुरी दबंग्स-मनोज तिवारी,बंगाल टाइगर्स-जेस्सू, चेन्नई राइनोस-आर्या और मुंबई हीरोज की कप्तानी रितेश देशमुख कर रहे हैं.आज हम आपको अपने इस लेख में बंगाल टाइगर्स टीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. जिनके खिलाड़ियों ने क्रिकेट की फील्ड में सफलता के कई झंडे गाड़े हैं.
बंगाल टाइगर्स के मालिक : बंगाल टाइगर्स सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की एक क्रिकेट फ्रैंचाइजी के रूप में जानी जाती है. फ्रैंचाइजी के मालिक बोनी कपूर और राज शाह हैं. इस टीम से मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी भी जुड़ी हुई थी.लेकिन उनके निधन के बाद उनकी जगह किसी और को नहीं दी गई है. इस टीम में बंगाल फिल्म उद्योग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एक साथ नजर आते हैं.
आइए आपको बताते हैं क्या है बंगाल टाइगर्स का टीम कॉम्बिनेशन इस टीम के कप्तान बंगाली फिल्मों के मशहूर अभिनेता जेस्सू हैं.साथ ही टीम की ब्रांड एंबेसडर सायंतिका हैं.
टीम के अन्य खिलाड़ी इस प्रकार हैं
- उदय-ऑल राउंडर
- इंद्रासीस-ऑल राउंडर
- मोहन - बॉलर
- सुमन- ऑलराउंडर
- जोय- बैट्समैन
- जो-आलराउंडर
- युसूफ-विकेट कीपर
- जीतू कमल-बॉलर
- जैमी-ऑलराउंडर
- रतनदीप घोष-आल राउंडर
- आनंदा चौधरी-आल राउंडर
- सैंडी-आल राउंडर
- आदित्य राय बैनर्जी-बॉलर
- अरमान अहमद- बॉलर
- मांटी-बॉलर
- राहुल मजूमदार- बॉलर