रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों (corona patients in chhattisgarh) की कम होती संख्या की वजह से प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. कोविड 19 महामारी के मोर्चे पर यह आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी पर्याप्त बेड हैं. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. रायपुर के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 745 ICU बेड खाली (icu bed in raipur) हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 30301 बेड खाली है.
- टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 30301
- नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 10312
- खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8413
- नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट-15705
- खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 14406
- टोटल एचडीयू बेड - 1503
- खाली एचडीयू बेड - 1077
- टोटल आईसीयू बेड - 2698
- खाली आईसीयू बेड - 1696
- टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर -1014
- खाली वेंटिलेटर -573
- टोटल बेड अवेलेबल -25675
रायपुर में कोरोना मरीजों के लिए बेड
बेड | टोटल | फुल | खाली |
नार्मल बेड | 1994 | 21 | 1973 |
ऑक्सीजन बेड | 2910 | 90 | 2820 |
एचडीयू बेड | 527 | 4 | 523 |
आईसीयू बेड | 771 | 26 | 745 |
वेंटिलेटर बेड | 415 | 28 | 387 |
BE ALERT: रायपुर में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार
रायपुर में फिर बढ़े कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद कोरोना फिर अपनी रफ्तार (corona update in chhattisgarh) पकड़ने लगा है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर फिर से बढ़ी है. इस दिन दर 1.1 प्रतिशत हो गई. जबकि शुक्रवार को ये दर सिर्फ 1 प्रतिशत थी. बड़ी बात ये है कि शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित केस रायपुर में मिले. यहां 44 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. जबकि पिछले कुछ दिनों से राजधानी में 20 से 22 ही नए केस आ रहे थे. शनिवार को 359 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. 3 लोगों की मौत हुई.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
शनिवार को काफी लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए. प्रदेश भर में 487 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 236 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. अस्पताल से भी काफी लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौटे. 251 अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. फिलहाल प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 4862 हैं. शनिवार को बलौदाबाजार, जांजगीर चांपा, बस्तर में 1-1 कोरोना पेशेंट की मौत हुई. प्रदेश में 31 हजार 481 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 359 कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की औसत साप्ताहिक पॉजिटिवटी दर (3 से 9 जुलाई) 0.9 प्रतिशत रही. 17 जिलों में 1 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी दर रही. 9 जिलों में 1 से 2 प्रतिशत के बीच पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई.
OXFAM रिपोर्ट : कोरोना महामारी के बाद छह गुना बढ़ी भुखमरी
कोरोना वैक्सीनेशन: छत्तीसगढ़ की 30 प्रतिशत आबादी को लगा टीका
छत्तीसगढ़ ने कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) में 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. प्रदेश में अब तक 1.04 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. देश में टीकाकरण में कई बड़े राज्यों में छत्तीसगढ़ आगे है. प्रदेश की करीब 30 प्रतिशत आबादी को टीका लगाया जा चुका है. कोरोना से बचाव के लिए 8 जुलाई तक 1 करोड़ 3 लाख 84 हजार टीके लगाए गए हैं.