रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार डेंगू के मरीज (dengue patients) बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 350 से ज्यादा डेंगू के मरीज सिर्फ रायपुर में मिल चुके हैं. वहीं प्रदेश में भी लगभग कुल 400 डेंगू के मरीज मिले हैं. लगातार बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) और स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा 2 अस्पतालों में 40 बिस्तरों को आरक्षित कर दिया गया है. जिसमें से 30 बिस्तर को जिला अस्पताल में आरक्षित किया गया है जबकि 10 बिस्तरों को आयुर्वेदिक कॉलेज में आरक्षित किया गया है.
Rahul Gandhi के दौरे पर सस्पेंस बरकरार, बारिश की वजह से आने में हो रही है देरी- सीएम बघेल
2 अस्पताल में 40 बिस्तर आरक्षित
राजधानी में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. हाल के दिनों में राजधानी में लगातार हो रही बारिश से डेंगू के ज्यादातर मरीज देखने को मिले हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम का अमला पहली ही जिले के निचले इलाकों में शिविर लगाकर डेंगू टेस्ट कर रहे हैं. साथ ही दवाइयों का भी छिड़काव किया जा रहा है. वहीं लोगों को भी कूलर, खाली टायर में जमे हुए पानी को फेंकने के लिए कहा जा रहा है. वहीं अब स्वास्थ विभाग और नगर निगम द्वारा आयुर्वेदिक कॉलेज और जिला अस्पताल में 40 बेड को डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया है. इसमें से 30 बिस्तर जिला अस्पताल में है तो वहीं 10 बिस्तरों को आयुर्वेदिक कॉलेज में आरक्षित किया गया है.
पिछले साल की तुलना में 10 गुना बड़े राजधानी में डेंगू के मरीज
पिछले सालों की तुलना करें तो 2019 में रायपुर में 100 डेंगू के मरीज सामने आए थे जबकि 2020 में सिर्फ 11 मरीज रायपुर में डेंगू के सामने आए थे. वहीं 2021 जनवरी से लेकर अबतक डेंगू के 350 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू की जांच और जागरूकता के लिए लगातार अभियान चला रहा है.