ETV Bharat / state

ठंड के मौसम में ज्यादा गर्म पानी से नहाना पड़ सकता है भारी, जान लें ये बातें - Raipur

ठंड (Cold) में लोगों में सबसे ज्यादा स्किन की दिक्कतें (Skin problem) देखने को मिलती है. ऐसे में लोगों को ठंड (Cold) में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. खासकर जिसकी स्किन ड्राई (Dry skin) हो, उसे गर्म पानी (Hot water) से नहाने (Bath) से परहेज करना चाहिए.

hotter than cold weather
ठंड के मौसम में इन बातों का रखें ध्यान
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 7:06 PM IST

रायपुरः ठंड (Cold) का मौसम शुरू होते ही लोगों में कई तरह की बीमारियां देखने को मिलती है. जिसमे सर्दी, खांसी, जुकाम आम है. इसके अलावा भी स्किन (Skin)की कई समस्याएं इन दिनों देखने को मिलती है. स्किन ड्राई (Dry skin) हो जाने से घमौड़ी, सिरोसिस, डर्मेटाइटिस, सफेद दाग, लाल चकत्ते जैसी कई सारी बीमारियां देखने को मिलती है. जिसको लेकर अभी मेकाहारा का स्किन डिपार्टमेंट के ओपीडी में काफी भीड़ है. दरअसल, यहां रोजाना 100 से 150 लोग स्किन की समस्या को लेकर ओपीडी में आ रहे हैं. वहीं, ईटीवी भारत ने मेकाहारा के स्किन डिपार्टमेंट (Mekahara's Skin Department) के एचओडी डॉ. मृत्युंजय सिंह (HOD Dr. Mrityunjay Singh) से खास बातचीत की है.

गर्म पानी से नहाना पड़ सकता है भारी

world psoriasis day 2021:जानें सोरायसिस के लक्षण, अगर आप भी हैं इससे पीड़ित तो बरतें ये सावधानी

ठंड शुरू होते ही आती है दिक्कतें

मेकाहारा स्किन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. मृत्युंजय सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा ड्राई स्किन की प्रॉब्लम आती है. उसमें सबसे ज्यादा डर्मेटाइटिस के बीमारी आते हैं. जेरोसिसस एक कंडीशन रहती है, जिसमें स्किन ड्राई होने लग जाती है. सिरोसिस भी बहुत ज्यादा इस दौरान लोगों में देखने को मिलता है. इसी तरह कई बीमारियां ठंड के समय लोगों में देखने को मिलती है. जिसमें से एक बीमारी ऐसे भी है जिसमें सर के चमड़े से थोड़े-थोड़े छिलके निकलने लगते हैं.

ठंड में गर्म पानी से नहाने से बचें

स्किन की बीमारियों का ज्यादातर इलाज प्रिवेंशन ही होता है. जैसे कि हम कहते हैं "प्रिवेंशन इज बेटर देन क्योर". ठंड जैसे स्टार्ट हो खास करके जिनके स्किन ज्यादा ड्राई रहती हो. उनको हम यही बोलेंगे कि नहाने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. नहाते समय बहुत ज्यादा हॉट वाटर ना यूज़ करें. थोड़ा गर्म पानी इस्तेमाल कर सकते हैं. नहाने से पहले शरीर में तेल लगाना और ज्यादा अच्छा रहेगा. हो सके तो साबुन में भी मॉइस्चराइजर शॉप का इस्तेमाल करें.

रायपुरः ठंड (Cold) का मौसम शुरू होते ही लोगों में कई तरह की बीमारियां देखने को मिलती है. जिसमे सर्दी, खांसी, जुकाम आम है. इसके अलावा भी स्किन (Skin)की कई समस्याएं इन दिनों देखने को मिलती है. स्किन ड्राई (Dry skin) हो जाने से घमौड़ी, सिरोसिस, डर्मेटाइटिस, सफेद दाग, लाल चकत्ते जैसी कई सारी बीमारियां देखने को मिलती है. जिसको लेकर अभी मेकाहारा का स्किन डिपार्टमेंट के ओपीडी में काफी भीड़ है. दरअसल, यहां रोजाना 100 से 150 लोग स्किन की समस्या को लेकर ओपीडी में आ रहे हैं. वहीं, ईटीवी भारत ने मेकाहारा के स्किन डिपार्टमेंट (Mekahara's Skin Department) के एचओडी डॉ. मृत्युंजय सिंह (HOD Dr. Mrityunjay Singh) से खास बातचीत की है.

गर्म पानी से नहाना पड़ सकता है भारी

world psoriasis day 2021:जानें सोरायसिस के लक्षण, अगर आप भी हैं इससे पीड़ित तो बरतें ये सावधानी

ठंड शुरू होते ही आती है दिक्कतें

मेकाहारा स्किन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. मृत्युंजय सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा ड्राई स्किन की प्रॉब्लम आती है. उसमें सबसे ज्यादा डर्मेटाइटिस के बीमारी आते हैं. जेरोसिसस एक कंडीशन रहती है, जिसमें स्किन ड्राई होने लग जाती है. सिरोसिस भी बहुत ज्यादा इस दौरान लोगों में देखने को मिलता है. इसी तरह कई बीमारियां ठंड के समय लोगों में देखने को मिलती है. जिसमें से एक बीमारी ऐसे भी है जिसमें सर के चमड़े से थोड़े-थोड़े छिलके निकलने लगते हैं.

ठंड में गर्म पानी से नहाने से बचें

स्किन की बीमारियों का ज्यादातर इलाज प्रिवेंशन ही होता है. जैसे कि हम कहते हैं "प्रिवेंशन इज बेटर देन क्योर". ठंड जैसे स्टार्ट हो खास करके जिनके स्किन ज्यादा ड्राई रहती हो. उनको हम यही बोलेंगे कि नहाने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. नहाते समय बहुत ज्यादा हॉट वाटर ना यूज़ करें. थोड़ा गर्म पानी इस्तेमाल कर सकते हैं. नहाने से पहले शरीर में तेल लगाना और ज्यादा अच्छा रहेगा. हो सके तो साबुन में भी मॉइस्चराइजर शॉप का इस्तेमाल करें.

Last Updated : Oct 29, 2021, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.