ETV Bharat / state

Pre Wedding Shoot के लिए युवाओं की पहली पसंद बनी बस्तर की वादियां

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 7:27 PM IST

शादी का सीजन शुरू (Wedding season begins) हो चुका है. वहीं, इन दिनों युवाओं में प्री वेडिंग शूट (Pre Wedding Shoot)का क्रेज अधिक देखने को मिल रही है.

Pre Wedding Shoot
प्री वेडिंग शूट

रायपुर: शादी का सीजन चल रहा (Wedding season begins) है. कोरोनाकाल में भले ही लोगों ने साधारण तरीके से शादी की हो, लेकिन कोरोना थमने के बाद फिर लोग अपने पुराने तौर-तरीकों को अपना रहे हैं. मौजूदा समय में लोग धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन कर रहे हैं. शादी में चाहे मेहंदी का रस्म हो या फिर हल्दी हर रस्म को यादगार बनाने के लिए जोड़ा कुछ नया तरीका अपनाता है. वहीं, इन दिनों प्री-वेडिंग शूट (Pre Wedding Shoot) का क्रेज युवाओं में अधिक देखने को मिल (Pre wedding shoot craze among youth) रहा है.

युवाओं में प्री वेडिंग शूट का क्रेज

लाइफ से जुड़े पलों को करते हैं शूट

इस विषय में फोटोग्राफर उमेश पांडेय बताते हैं कि जोड़ा फोटोग्राफी के अलावा वीडियो स्टोरीज भी बनवा रहे हैं. जिसके लिए वे अपनी लाइफ से जुड़े स्पेशल लम्हों को स्क्रिप्टिंग कराकर गाने से जोड़कर तैयार कर रहे हैं.शादी से पहले फिल्मी स्टाइल में दुल्हन-दुल्हन अपना म्यूजिक वीडियो एल्बम बनवा रहे हैं. इसके लिए थीम से लेकर डायरेक्शन तक का काम प्रोफेशनल की देखरेख में होता है. प्री वेडिंग शूट के लिए बकायदा एक टीम काम करती है. इसमें कोरियोग्राफर से लेकर मेकअप मैन भी शामिल रहते हैं.

Wedding ceremonies: Raipur के शादी समारोहों में बढ़ा DJ का क्रेज

बस्तर के इलाकों को किया जाता है अधिक पसंद

वहीं, फोटोग्राफर एक्सपर्ट उमेश पांडेय का कहना है कि छत्तीसगढ़ में प्री वेडिंग शूट के लिए कपल्स ज्यादातर बस्तर के इलाकों को पसंद कर( Bastar valleys became first choice of youth for Shooting) रहे हैं. प्री वेडिंग शूट के वीडियोज को वे रिसेप्शन के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित करते हैं. जिसका क्रेज न केवल रायपुर में बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में फिलहाल देखने को मिल रहा है.बताया जा रहा है कि प्री वेडिंग शूट के लिए रायपुर (Wedding ceremonies Raipur ) में स्टूडियो सेटअप बना हुआ है. भिलाई में मजिस्टिक सिन है, जहां प्री वेडिंग शूट होता है. इसके अलावा बहुत से क्लाइंट ऐसे होते हैं जो नेचुरल बैक ग्राउंड में शूट करवाना चाहते हैं और ज्यादा दूर नहीं जा सकते. वैसे लोगों के लिए नया रायपुर में कई डेस्टिनेशन है. इसके साथ ही कुछ ऐसे भी क्लाइंट है, जो बस्तर के चित्रकूट, तीरथगढ़ के साथ ही कवर्धा और सिरपुर के भी डेस्टिनेशन को पसंद करते हैं. जिसका चार्ज क्लाइंट के डेस्टिनेशन के आधार पर तय होता है कि वह कहां शूट करवाना चाहते हैं.

लाखों खर्च करते हैं लोग

इसके अलावा वीडियो ग्राफर गोविंदा सोनकर ने ईटीवी भारत को बताया कि शादी से पहले के यादगार पलों को कैमरे में कैद करने के लिए कपल्स 10 से 20 कॉस्टयूम भी चेंज कर रहे हैं. इसके लिए नेचुरल लाइट के लिए सुबह 6 से शूटिंग शुरू करते हैंय अच्छे पिक्चर कैप्चर करने के लिए कभी-कभी 3 दिन में रोज 3 से 4 घंटे की शूटिंग हो जाती है. युवाओं की इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उन्हें टू ट्रेवल एजेंसियों के एजेंट तक से संपर्क करना पड़ रहा है, जो उन्हें नई लोकेशंस के बारे में बताते हैं. बजट की बात की जाए तो मौजूदा समय में प्री वेडिंग शूट का चार्ज लाखों में है.

रायपुर: शादी का सीजन चल रहा (Wedding season begins) है. कोरोनाकाल में भले ही लोगों ने साधारण तरीके से शादी की हो, लेकिन कोरोना थमने के बाद फिर लोग अपने पुराने तौर-तरीकों को अपना रहे हैं. मौजूदा समय में लोग धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन कर रहे हैं. शादी में चाहे मेहंदी का रस्म हो या फिर हल्दी हर रस्म को यादगार बनाने के लिए जोड़ा कुछ नया तरीका अपनाता है. वहीं, इन दिनों प्री-वेडिंग शूट (Pre Wedding Shoot) का क्रेज युवाओं में अधिक देखने को मिल (Pre wedding shoot craze among youth) रहा है.

युवाओं में प्री वेडिंग शूट का क्रेज

लाइफ से जुड़े पलों को करते हैं शूट

इस विषय में फोटोग्राफर उमेश पांडेय बताते हैं कि जोड़ा फोटोग्राफी के अलावा वीडियो स्टोरीज भी बनवा रहे हैं. जिसके लिए वे अपनी लाइफ से जुड़े स्पेशल लम्हों को स्क्रिप्टिंग कराकर गाने से जोड़कर तैयार कर रहे हैं.शादी से पहले फिल्मी स्टाइल में दुल्हन-दुल्हन अपना म्यूजिक वीडियो एल्बम बनवा रहे हैं. इसके लिए थीम से लेकर डायरेक्शन तक का काम प्रोफेशनल की देखरेख में होता है. प्री वेडिंग शूट के लिए बकायदा एक टीम काम करती है. इसमें कोरियोग्राफर से लेकर मेकअप मैन भी शामिल रहते हैं.

Wedding ceremonies: Raipur के शादी समारोहों में बढ़ा DJ का क्रेज

बस्तर के इलाकों को किया जाता है अधिक पसंद

वहीं, फोटोग्राफर एक्सपर्ट उमेश पांडेय का कहना है कि छत्तीसगढ़ में प्री वेडिंग शूट के लिए कपल्स ज्यादातर बस्तर के इलाकों को पसंद कर( Bastar valleys became first choice of youth for Shooting) रहे हैं. प्री वेडिंग शूट के वीडियोज को वे रिसेप्शन के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित करते हैं. जिसका क्रेज न केवल रायपुर में बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में फिलहाल देखने को मिल रहा है.बताया जा रहा है कि प्री वेडिंग शूट के लिए रायपुर (Wedding ceremonies Raipur ) में स्टूडियो सेटअप बना हुआ है. भिलाई में मजिस्टिक सिन है, जहां प्री वेडिंग शूट होता है. इसके अलावा बहुत से क्लाइंट ऐसे होते हैं जो नेचुरल बैक ग्राउंड में शूट करवाना चाहते हैं और ज्यादा दूर नहीं जा सकते. वैसे लोगों के लिए नया रायपुर में कई डेस्टिनेशन है. इसके साथ ही कुछ ऐसे भी क्लाइंट है, जो बस्तर के चित्रकूट, तीरथगढ़ के साथ ही कवर्धा और सिरपुर के भी डेस्टिनेशन को पसंद करते हैं. जिसका चार्ज क्लाइंट के डेस्टिनेशन के आधार पर तय होता है कि वह कहां शूट करवाना चाहते हैं.

लाखों खर्च करते हैं लोग

इसके अलावा वीडियो ग्राफर गोविंदा सोनकर ने ईटीवी भारत को बताया कि शादी से पहले के यादगार पलों को कैमरे में कैद करने के लिए कपल्स 10 से 20 कॉस्टयूम भी चेंज कर रहे हैं. इसके लिए नेचुरल लाइट के लिए सुबह 6 से शूटिंग शुरू करते हैंय अच्छे पिक्चर कैप्चर करने के लिए कभी-कभी 3 दिन में रोज 3 से 4 घंटे की शूटिंग हो जाती है. युवाओं की इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उन्हें टू ट्रेवल एजेंसियों के एजेंट तक से संपर्क करना पड़ रहा है, जो उन्हें नई लोकेशंस के बारे में बताते हैं. बजट की बात की जाए तो मौजूदा समय में प्री वेडिंग शूट का चार्ज लाखों में है.

Last Updated : Nov 28, 2021, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.