ETV Bharat / state

सीएम बघेल बोले ''अब बदल रहा है बस्तर'' - अब बस्तर की छवि बदल चुकी

बस्तर दौरे से लौटने के बाद सीएम भूपेश बघेल मीडिया से मुखातिब हुए. सीएम ने कहा कि अब बस्तर की छवि बदल चुकी (Bastar is changing now Said CM Baghel ) है.

CM Baghel
सीएम बघेल
author img

By

Published : May 20, 2022, 10:11 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिवसीय बस्तर दौरे पर थे. इस दौरे के बाद आज शाम वह रायपुर पहुंचे. मीडिया से मुखातिब हुए सीएम बघेल ने कहा, "सरकार की सभी योजनाओं...चाहे वो राजीव गांधी न्याय योजना हो या फिर अन्य योजना, वह लोगों तक पहुंच रही है. बस्तर अब बदल रहा है. बदलते हुए बस्तर की तस्वीर अब खुलते हुए स्कूल, नये बनते पुल-पुलिया, सड़कें (Bastar is changing now Said CM Baghel ) हैं. बीजापुर के 156 स्कूल, सुकमा में 98 स्कूल शुरू हो चुके हैं."

सीएम बघेल का बस्तर दौरा
बस्तर में खुल रहे ट्रैक्टर के भी शोरूम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा,"लोगों की आय में वृद्धि हो रही है. अकेले बीजापुर में 4 ट्रैक्टर के शो रूम हैं. जगदलपुर में चारों तरफ मोटरसाइकिल और कार के अलावा ट्रैक्टर के शो रूम भी हैं. यह बताता है कि बस्तर बदल रहा है."

सभी शहरों में खुल रहा सी मार्ट: मुख्यमंत्री ने कहा, "वहां की बोली और अन्य चीजों से दिखाई देता है कि बस्तर की पहचान वहां की संस्कृति है. शासन की योजनाओं का लाभ लोग ले रहे हैं. खेती में लघु वनोपज में फिर चाहे वो गौठान हो या मुर्गी पालन या मछली पालन, स्व-सहायता समूह की महिलाओं के उत्पाद को पहचान मिल रही है. सभी शहरों में सी मार्ट खुल रहा है."

यह भी पढ़ें: बस्तर में विकास का सीएम बघेल ने कौन सा फॉर्मूला दिया ?

अब छोटी बीमारियों से नहीं हो रही लोगों की मौत: हाट बाजार योजना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा,"हाट-बाजार योजना जैसी योजनाओं में सरकार का स्वास्थ्य अमला काम कर रहा है. पहले उल्टी दस्त से लोगों की मौत हो जाती थी. आज ऐसा नहीं है. स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिल रही है."

अबूझमाड़ में लोगों को मिल रहा उनका हक: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "अबुझमाड़ में आज भी मैंने पट्टे वितरित किये हैं. लगातार लोगों को उनका हक मिल रहा है. विकास के द्वारा खुल रहे हैं."

सुकमा में भी बिना बिजली के पानी लिफ्टिंग की सुविधा: सीएम बघेल ने कहा," बायो फ्लॉस्क के माध्यम से आज हमने मर्दापाल में मछली पालन योजना की शुरुआत की है. सुकमा में भी बिना बिजली के पानी लिफ्टिंग की सुविधा हमने शुरू की है. ऐसी योजनाएं बस्तर में चल रही है. दूसरी योजनाएं भी चलेगी."

हमारी एजेंसियां जांच करने में सक्षम: भाजपा द्वारा गेवरा कोल माइंस से कोयला चोरी मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी पता चला मैं सुन लेता हूं, हमारी एजेंसी जांच में सक्षम है. सीएम ने ज्ञानवापी मामले पर कहा कि न्यायालय में ज्ञानवापी मामला है, इसलिए इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहिए.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिवसीय बस्तर दौरे पर थे. इस दौरे के बाद आज शाम वह रायपुर पहुंचे. मीडिया से मुखातिब हुए सीएम बघेल ने कहा, "सरकार की सभी योजनाओं...चाहे वो राजीव गांधी न्याय योजना हो या फिर अन्य योजना, वह लोगों तक पहुंच रही है. बस्तर अब बदल रहा है. बदलते हुए बस्तर की तस्वीर अब खुलते हुए स्कूल, नये बनते पुल-पुलिया, सड़कें (Bastar is changing now Said CM Baghel ) हैं. बीजापुर के 156 स्कूल, सुकमा में 98 स्कूल शुरू हो चुके हैं."

सीएम बघेल का बस्तर दौरा
बस्तर में खुल रहे ट्रैक्टर के भी शोरूम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा,"लोगों की आय में वृद्धि हो रही है. अकेले बीजापुर में 4 ट्रैक्टर के शो रूम हैं. जगदलपुर में चारों तरफ मोटरसाइकिल और कार के अलावा ट्रैक्टर के शो रूम भी हैं. यह बताता है कि बस्तर बदल रहा है."

सभी शहरों में खुल रहा सी मार्ट: मुख्यमंत्री ने कहा, "वहां की बोली और अन्य चीजों से दिखाई देता है कि बस्तर की पहचान वहां की संस्कृति है. शासन की योजनाओं का लाभ लोग ले रहे हैं. खेती में लघु वनोपज में फिर चाहे वो गौठान हो या मुर्गी पालन या मछली पालन, स्व-सहायता समूह की महिलाओं के उत्पाद को पहचान मिल रही है. सभी शहरों में सी मार्ट खुल रहा है."

यह भी पढ़ें: बस्तर में विकास का सीएम बघेल ने कौन सा फॉर्मूला दिया ?

अब छोटी बीमारियों से नहीं हो रही लोगों की मौत: हाट बाजार योजना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा,"हाट-बाजार योजना जैसी योजनाओं में सरकार का स्वास्थ्य अमला काम कर रहा है. पहले उल्टी दस्त से लोगों की मौत हो जाती थी. आज ऐसा नहीं है. स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिल रही है."

अबूझमाड़ में लोगों को मिल रहा उनका हक: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "अबुझमाड़ में आज भी मैंने पट्टे वितरित किये हैं. लगातार लोगों को उनका हक मिल रहा है. विकास के द्वारा खुल रहे हैं."

सुकमा में भी बिना बिजली के पानी लिफ्टिंग की सुविधा: सीएम बघेल ने कहा," बायो फ्लॉस्क के माध्यम से आज हमने मर्दापाल में मछली पालन योजना की शुरुआत की है. सुकमा में भी बिना बिजली के पानी लिफ्टिंग की सुविधा हमने शुरू की है. ऐसी योजनाएं बस्तर में चल रही है. दूसरी योजनाएं भी चलेगी."

हमारी एजेंसियां जांच करने में सक्षम: भाजपा द्वारा गेवरा कोल माइंस से कोयला चोरी मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी पता चला मैं सुन लेता हूं, हमारी एजेंसी जांच में सक्षम है. सीएम ने ज्ञानवापी मामले पर कहा कि न्यायालय में ज्ञानवापी मामला है, इसलिए इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.