रायपुर/हैदराबाद: बसंत पंचमी के अवसर पर पौधारोपण भी करना भी शुभ माना जाता है. Vastu shastra में मयूर पंख वाले पौधे को घर में लगाने से देवी सरस्वती की कृपा अपने भक्तों पर खूब बरसती है. इस बार बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी को है. ऐसे में लोग देश की गणतंत्रता का जश्न भी मनाएंगे और देवी सरस्वती की पूजा अर्चना भी. वास्तु शास्त्र में मयूर पंख वाले पौधे को घर में लगाने से देवी सरस्वती की कृपा अपने भक्तों पर खूब बरसती है. इससे वह प्रसन्न होती हैं. इसे विद्या देने वाले पौधे के नाम से भी जाना जाता है.
किस्मत चमकाता है विद्या का पौधा: ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक ग्रंथों में ये बात कही गई है कि वहीं लोगों को जीवन में सफलता मिलती है, जिनके ऊपर मां लक्ष्मी और मां सरस्वती का आशीर्वाद होता है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है जिन्हें लगाने से मां सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है. इनमें से एक पौधा है मयूर पंखी का पौधा. इसे विद्या के पौधे के नाम से जाना जाता है. कहते हैं कि इसे किताबों में रखने से मां सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है. वहीं, इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है, दिमाग तेज होता है और निर्णय लेने की क्षमता में विकास होता है.
यह भी पढ़ें: Daily Rashifal 16 January : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल
सही दिशा में लगाने से बरसेगा पैसा: वास्तु एक्सपर्ट्स का कहना है कि मोर पंख वाले पौधे को सही दिशा में लगाया जाए, तो ये विशेष लाभ देता है. घर की उत्तर दिशा में लगाने से व्यक्ति की किस्मत चमक जाती है. ज्ञान और बुद्धि के दम पर व्यक्ति के सभी कार्य पूरे होते हैं. वहीं, आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है.लेकिन इसे घर में लगाने के बाद समय-समय पर कटाई-छंटाई करते रहनी चाहिए. सरस्वती पूजा के लिए पीले रंग के फूलों का उपयोग किया जाता है. पीला भोजन ग्रहण करना भी इस दिन शुभ होता है. इसके अलावा जरूरतमंदों को दान पूण्य और भोजन करवाना बहुत फलदायी होता है.