ETV Bharat / state

ब्रह्मलीन हुए बर्फानी बाबा, मेहंदीपुर बालाजी में किया जाएगा अंतिम संस्कार

देश के मशहूर संतों में से एक योगाधिराज ब्रह्मर्षि लाल बिहारी दास जी उर्फ बर्फानी दादा का निधन हो गया. उन्होंने 23 दिसंबर की रात गुजरात के अहमदाबाद में अंतिम सांस ली. वहीं बर्फानी दादा का मेहंदीपुर बालाजी में शुक्रवार को दोपहर दो बजे समाधि दी जाएगी.

barfani-dada-will-be-cremated-in-mehndipur-of-dausa
ब्रह्मलीन हुए बर्फानी बाबा
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 1:46 PM IST

मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). मेहंदीपुर बालाजी ब्रह्म ऋषि योगीराजपरम हंस हिमालय के महान काया कल्पी संत चतुष सम्प्रदाय के महंत बर्फानी बाबा का देवलोकगमन अहमदाबाद में हो गया. उनके पार्थिव शरीर को अहमदाबाद से सड़क मार्ग से मेहंदीपुर बालाजी धाम लाया गया. यहां उनके पार्थिव शरीर को बर्फानी आश्रम में आखिरी दर्शन के लिए रखा गया है. शुक्रवार को पार्थिव शरीर का दाह संस्कार 2 बजे उनके अनुयायी भक्तों की उपस्थिति में किया जाएगा.

बर्फानी बाबा के आखिरी दर्शन करने के लिए उनके भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भक्त नम आंखों से बर्फानी बाबाजी को अंतिम विदाई दे रहे हैं. इनके देश-विदेश में हजारों अनुयायी हैं. बर्फानी बाबा के देवलोकगमन की खबर सुनकर उनके सभी अनुयायियों में शोक की लहर है. इनके देवलोकगमन पर उनके पार्थिव शरीर के आखिरी दर्शन करने उनके अनुयायी भक्त मेहंदीपुर बालाजी नम आंखों से पहुंचे. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धालु खुद को धन्य समझ रहे हैं.

भक्तों ने कहा कि हमारे सदगुरू हमें अनाथ असहाय कर गए हैं. उनके अनुयायी बर्फानी बाबाजी के पार्थिव देह के दर्शन कर विनम्र श्रद्धांजलि देकर उनके चरणों को प्रणाम कर रहे थे.

पढे़ं- अवैध बजरी खनन पर एंपावर्ड कमेटी ने SC को सौंपी रिपोर्ट, माना- सरकार और मंत्रालय स्तर पर रही कमियों का नतीजा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बर्फानी बाबा जी के देवलोक गमन पर दुख और शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि हरि इच्छा सर्वोपरि है. जीवन के साथ मृत्यु एक शाश्वत सत्य है और प्रत्येक मनुष्य को इन दु:खद पलों से गुजरना होता है. मेरी परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को असीम शांति मिले. शोक के इन पलों में मेरी गहरी संवेदनाएं उनके श्रद्धालुओं के साथ हैं. ईश्वर सभी श्रद्धालुओं को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे.

मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). मेहंदीपुर बालाजी ब्रह्म ऋषि योगीराजपरम हंस हिमालय के महान काया कल्पी संत चतुष सम्प्रदाय के महंत बर्फानी बाबा का देवलोकगमन अहमदाबाद में हो गया. उनके पार्थिव शरीर को अहमदाबाद से सड़क मार्ग से मेहंदीपुर बालाजी धाम लाया गया. यहां उनके पार्थिव शरीर को बर्फानी आश्रम में आखिरी दर्शन के लिए रखा गया है. शुक्रवार को पार्थिव शरीर का दाह संस्कार 2 बजे उनके अनुयायी भक्तों की उपस्थिति में किया जाएगा.

बर्फानी बाबा के आखिरी दर्शन करने के लिए उनके भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भक्त नम आंखों से बर्फानी बाबाजी को अंतिम विदाई दे रहे हैं. इनके देश-विदेश में हजारों अनुयायी हैं. बर्फानी बाबा के देवलोकगमन की खबर सुनकर उनके सभी अनुयायियों में शोक की लहर है. इनके देवलोकगमन पर उनके पार्थिव शरीर के आखिरी दर्शन करने उनके अनुयायी भक्त मेहंदीपुर बालाजी नम आंखों से पहुंचे. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धालु खुद को धन्य समझ रहे हैं.

भक्तों ने कहा कि हमारे सदगुरू हमें अनाथ असहाय कर गए हैं. उनके अनुयायी बर्फानी बाबाजी के पार्थिव देह के दर्शन कर विनम्र श्रद्धांजलि देकर उनके चरणों को प्रणाम कर रहे थे.

पढे़ं- अवैध बजरी खनन पर एंपावर्ड कमेटी ने SC को सौंपी रिपोर्ट, माना- सरकार और मंत्रालय स्तर पर रही कमियों का नतीजा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बर्फानी बाबा जी के देवलोक गमन पर दुख और शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि हरि इच्छा सर्वोपरि है. जीवन के साथ मृत्यु एक शाश्वत सत्य है और प्रत्येक मनुष्य को इन दु:खद पलों से गुजरना होता है. मेरी परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को असीम शांति मिले. शोक के इन पलों में मेरी गहरी संवेदनाएं उनके श्रद्धालुओं के साथ हैं. ईश्वर सभी श्रद्धालुओं को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे.

Last Updated : Dec 25, 2020, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.