हैदराबाद : छठ पूजा के कारण उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में अवकाश घोषित किया गया है. इसलिए, ज्यादातर लोगों के मन में एक सावल उठ रहा है कि उनके राज्य या शहर में क्या बैंक भी बंद रहेंगे? आइए, आपके मन में जो सवाल है उसका जवाब देने की कोशिश करते हैं और यहां पर जानते हैं कि आपके राज्य या शहर में छठ पूजा के कारण बैंक कब-कब बंद रहेंगे.
जानें- किन राज्यों में इस हफ्ते कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
- 10 नवंबर- बुधवार – छठ पूजा की वजह से पटना, रांची में बैंक नहीं खुलेंगे.
- 11 नवंबर- गुरुवार – छठ पूजा की वजह से पटना में बैंक बंद रहेंगे.
- 12 नवंबर- शुक्रवार – वंगला त्योहार की वजह से बैंक शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 13 नवंबर- शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
- 14 नवंबर- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.