रायपुर: लॉकडाउन के हालात के बीच जिले के नगद संगवारी संघ लोगों की कुछ अलग प्रकार से मदद कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले खासकर बुजुर्ग और जरुरतमंदों लोगों को बैंक तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिनकी मदद के लिए 215 नगद संगवारी जरूरतमंद लोगों की मदद देवदूत बन कर रह रहे हैं.
वे गांवों में घर जाकर आधार नंबर पर आधारित भुगतान प्रणाली के माध्यम से उनकी पेंशन राशि नकद रूप में दे रहे हैं. अब तक लगभग 4 हजार से अधिक हितग्राहियों के घर जाकर लगभग 12 लाख रूपये की नगद पेंशन राशि का भुगतान कर चुके हैं. पेंशन के अलावा जनधन खाताधारकों, मनरेगा मजदूरी आदि का भुगतान भी कर रहे हैं.
बैंकों की सुविधा के साथ किया जागरूक
भुगतान की इस प्रणाली के अंतर्गत जहां एक ओर लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित हो रहा है. तो दूसरी ओर बैंकों में लगने वाली लंबी कतारों में भी कमी आ रही है. ये नगद संगवारी खुद भी लॉकडाउन में फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं. ग्रामीणों को राशि भुगतान के साथ फिजिकल डिस्टेंस, स्वच्छता का महत्व और कोरोना से सावधानी, सुरक्षा के उपाय बता रहे हैं.