bank strike in november : सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ देशभर के बैंक कर्मचारी 19 नवंबर को हड़ताल (Bank Strike) पर रहेंगे. ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) ने बैंक हड़ताल का ऐलान किया है. 19 नवंबर को शनिवार है. 20 नवंबर को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसलिए अगर आपको भी कोई जरूरी काम बैंक में जाकर पूरा करना है तो उसे आज ही निपटा लें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो फिर आपको इसके लिए दो दिन इंतजार करना होगा. (bank employees srtrike in november)
बैंक ऑफ बड़ौदा ने हड़ताल की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि बैंक को AIBEA का नोटिस मिला है. एसोसिएशन के सदस्यों ने 19 नवंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ और बैंक कर्मियों की सुरक्षा के साथ अपनी कई मांगों को लेकर एक दिन की स्ट्राइक करने का फैसला किया है.
ग्राहकों को होगी परेशानी : शादी-विवाह के इस सीजन में बैंकों की हड़ताल से ग्राहकों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. हड़ताल के चलते कुछ एटीएम में नकदी की समस्या आ सकती है. अगर आप असुविधा से बचना चाहते हैं, तो एक दिन पहले ही एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं. बैंकों की इस हड़ताल से वित्तीय कार्य निपटाने में परेशानी होगी .ज्यादातर बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी. शनिवार को बैंक हड़ताल के बाद रविवार को बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में 2 दिन तक कामकाज पर असर पड़ेगा. आने वाला शनिवार महीने का तीसरा शनिवार है. इसलिए इस दिन बैंक में छुट्टी नहीं होनी थी. महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक अवकाश होता है.
नवंबर में 5 दिन नहीं होगा बैंकों में कामकाज
- 19 नवंबर : इस दिन हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 20 नवंबर : इस दिन रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे.
- 23 नवंबर : इस दिन सेंग कुत्सनेम के चलते शिलांग में बैंक बंद रहेंगे. बाकि सभी सर्किलों में बैंक खुले रहेंगे.
- 26 नवंबर : इस दिन चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे.
- 27 नवंबर : इस दिन रविवार होने के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा