ETV Bharat / state

Raipur Bullion Market: अमेरिका में 2 बैंक डिफॉल्टर हुए तो रायपुर में 3 हजार तक बढ़ गए सोने के दाम - सराफा एसोसिएशन

रायपुर में पिछले 10 दिनों के भीतर सोना प्रति 10 ग्राम 3000 रुपए तक महंगा हो गया है, तो वहीं चांदी का भाव भी 4000 रुपए तक बढ़ गया है. इसके पीछे का कारण अमेरिका को दो बड़े बैंकों का डिफॉल्टर होना बताया जा रहा है. आने वाले दिनों में भी सोने और चांदी के दामों में उछाल देखने को मिलेगी. Raipur Bullion Market

Gold prices increased in Raipur
सोने और चांदी के दाम
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 6:49 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 7:00 PM IST

सोने और चांदी के दाम

रायपुर: सोने और चांदी के दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित होते हैं. सोना पीली धातु होने के साथ ही लोगों के लिए एक सुरक्षित निवेश भी है. बीते 10 दिनों के अंदर सोना और चांदी के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है. इस पीरियड में 24 कैरेट सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. प्रति 10 ग्राम सोना लगभग 3 हजार रुपए महंगा हुआ है तो वहीं चांदी में प्रति किलोग्राम लगभग 4 हजार रुपए का उछाल देखने को मिला है. सराफा कारोबारियों की मानें तो अमेरिका के 2 बड़े बैंक के डिफॉल्टर घोषित होने का असर सराफा और शेयर मार्केट पर दिख रहा है. आने वाले दिनों में सोने का दाम प्रति 10 ग्राम, 64 से 65 हजार रुपए तक पहुंच सकता है.

सोने का भाव 56,500 से बढ़कर 59,500 रुपये हुआ: सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि "अमेरिका के 2 बड़े बैंकों के डिफॉल्टर होने का सीधा असर सराफा और शेयर मार्केट पर पड़ रहा है. इसके कारण जहां शेयर के दाम गिर गए हैं, वहीं सोने और चांदी के दामों में उछाल देखने को मिला है." उन्होंने बताया कि "बीते 10 दिनों के दौरान 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम लगभग 3 हजार रुपए बढ़ा है. प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत में लगभग 4 हजार रुपए का उछाल आया है." हरख मालू के मुताबिक "आने वाले समय में सोना प्रति 10 ग्राम 59,500 रुपए से बढ़कर 64 से 65 हजार रुपए तक पहुंच सकता है."

Gold Rate in Raipur: जानिए रायपुर में सोना चांदी का रेट



पिछले 10 दिनों में सोने और चांदी का रेट

  1. 10 मार्च: 10 ग्राम सोना 56,500 रुपये (24 कैरेट), चांदी 64000 रुपये प्रति किलो.
  2. 13 मार्च: 10 ग्राम सोना 57,800 रुपए (24 कैरेट) ,चांदी 66600 रुपए प्रति किलो..
  3. 15 मार्च: 10 ग्राम सोना 58400 रुपए (24 कैरेट), चांदी 68000 रुपए प्रति किलो..
  4. 16 मार्च: 10 ग्राम सोना 58000 रुपए (24 कैरेट), चांदी 67200 रुपए प्रति किलो..
  5. 17 मार्च: 10 ग्राम सोना 58400 रुपए (24 कैरेट), चांदी 67000 रुपए प्रति किलो..
  6. 18 मार्च: 10 ग्राम सोना 59000 रुपए (24 कैरेट), चांदी 68000 रुपए प्रति किलो..
  7. 20 मार्च: 10 ग्राम सोना 59500 रुपए (24 कैरेट), चांदी 68000 रुपए प्रति किलो..

सोने और चांदी के दाम

रायपुर: सोने और चांदी के दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित होते हैं. सोना पीली धातु होने के साथ ही लोगों के लिए एक सुरक्षित निवेश भी है. बीते 10 दिनों के अंदर सोना और चांदी के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है. इस पीरियड में 24 कैरेट सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. प्रति 10 ग्राम सोना लगभग 3 हजार रुपए महंगा हुआ है तो वहीं चांदी में प्रति किलोग्राम लगभग 4 हजार रुपए का उछाल देखने को मिला है. सराफा कारोबारियों की मानें तो अमेरिका के 2 बड़े बैंक के डिफॉल्टर घोषित होने का असर सराफा और शेयर मार्केट पर दिख रहा है. आने वाले दिनों में सोने का दाम प्रति 10 ग्राम, 64 से 65 हजार रुपए तक पहुंच सकता है.

सोने का भाव 56,500 से बढ़कर 59,500 रुपये हुआ: सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि "अमेरिका के 2 बड़े बैंकों के डिफॉल्टर होने का सीधा असर सराफा और शेयर मार्केट पर पड़ रहा है. इसके कारण जहां शेयर के दाम गिर गए हैं, वहीं सोने और चांदी के दामों में उछाल देखने को मिला है." उन्होंने बताया कि "बीते 10 दिनों के दौरान 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम लगभग 3 हजार रुपए बढ़ा है. प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत में लगभग 4 हजार रुपए का उछाल आया है." हरख मालू के मुताबिक "आने वाले समय में सोना प्रति 10 ग्राम 59,500 रुपए से बढ़कर 64 से 65 हजार रुपए तक पहुंच सकता है."

Gold Rate in Raipur: जानिए रायपुर में सोना चांदी का रेट



पिछले 10 दिनों में सोने और चांदी का रेट

  1. 10 मार्च: 10 ग्राम सोना 56,500 रुपये (24 कैरेट), चांदी 64000 रुपये प्रति किलो.
  2. 13 मार्च: 10 ग्राम सोना 57,800 रुपए (24 कैरेट) ,चांदी 66600 रुपए प्रति किलो..
  3. 15 मार्च: 10 ग्राम सोना 58400 रुपए (24 कैरेट), चांदी 68000 रुपए प्रति किलो..
  4. 16 मार्च: 10 ग्राम सोना 58000 रुपए (24 कैरेट), चांदी 67200 रुपए प्रति किलो..
  5. 17 मार्च: 10 ग्राम सोना 58400 रुपए (24 कैरेट), चांदी 67000 रुपए प्रति किलो..
  6. 18 मार्च: 10 ग्राम सोना 59000 रुपए (24 कैरेट), चांदी 68000 रुपए प्रति किलो..
  7. 20 मार्च: 10 ग्राम सोना 59500 रुपए (24 कैरेट), चांदी 68000 रुपए प्रति किलो..
Last Updated : Mar 21, 2023, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.