ETV Bharat / state

सूनी रह गई बेकरी: नये साल पर केक खरीदने नहीं पहुंचे लोग - chhattisgarh news

रायपुर में बेकरी का व्यापार ठप पड़ा है. पिछले साल की तुलना में इस साल इन बेकरी दुकानों में बिक्री सामान्य है. हर साल लोग केक काटकर नए साल का स्वागत करते हैं. लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस बार केक की डिमांड कम है.

bakery business slow down in raipur due to corona effect
रायपुर में बेकरी का व्यापार ठप
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 9:37 PM IST

रायपुर: दुनिया नए साल का स्वागत कर रही है. पुराने साल की विदाई और न्यू ईयर का वेलकम हर कोई कर रहा है. लेकिन हर साल की तरह बेकरी से भीड़ गायब है. कोरोना महामारी की वजह स बेकरी से रौनक गायब है. लोग केक कम खरीद रहे हैं.

रायपुर में बेकरी का व्यापार ठप

राजधानी रायपुर की बेकरीज में कई फ्लेवर के केक अलग-अलग रेंज में उपलब्ध हैं. लेकिन पिछले साल की तुलना में इस साल इन बेकरी दुकानों में बिक्री सामान्य है. हर साल लोग केक काटकर नए साल का स्वागत करते हैं, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस बार केक की डिमांड कम है. इस बार ज्यादातर लोग घर में सेलीब्रेट कर रहे हैं.

कोरोना का असर: महाअष्टमी हवन और ज्योति विसर्जन में सिर्फ सदस्य रहेंगे उपस्थित, कन्या भोजन भी स्थगित

कई फ्लेवर और हर रेंज के केक

राजधानी की बेकरी की दुकानों में नए साल को लेकर अलग-अलग फ्लेवर के केक तैयार किए गए हैं. वनीला चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, रेड वेलवेट, ऑरेंज, ब्लूबेरी हर फ्लेवर के केक मिल रहे हैं. बनाने वालों ने बड़ी मेहनत से इस उम्मीद से केक बनाया कि शायद रौनक लौटे. लेकिन उनके हाथ मायूसी लगी है.

बेकरी वालों को ग्राहकों का इंतजार

कोरोना संक्रमण की वजह से दुकानों से रौनक गायब है. केक खरीदने वाले गिने-चुने कस्टमर ही दिखाई पड़ रहे हैं.

रायपुर: दुनिया नए साल का स्वागत कर रही है. पुराने साल की विदाई और न्यू ईयर का वेलकम हर कोई कर रहा है. लेकिन हर साल की तरह बेकरी से भीड़ गायब है. कोरोना महामारी की वजह स बेकरी से रौनक गायब है. लोग केक कम खरीद रहे हैं.

रायपुर में बेकरी का व्यापार ठप

राजधानी रायपुर की बेकरीज में कई फ्लेवर के केक अलग-अलग रेंज में उपलब्ध हैं. लेकिन पिछले साल की तुलना में इस साल इन बेकरी दुकानों में बिक्री सामान्य है. हर साल लोग केक काटकर नए साल का स्वागत करते हैं, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस बार केक की डिमांड कम है. इस बार ज्यादातर लोग घर में सेलीब्रेट कर रहे हैं.

कोरोना का असर: महाअष्टमी हवन और ज्योति विसर्जन में सिर्फ सदस्य रहेंगे उपस्थित, कन्या भोजन भी स्थगित

कई फ्लेवर और हर रेंज के केक

राजधानी की बेकरी की दुकानों में नए साल को लेकर अलग-अलग फ्लेवर के केक तैयार किए गए हैं. वनीला चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, रेड वेलवेट, ऑरेंज, ब्लूबेरी हर फ्लेवर के केक मिल रहे हैं. बनाने वालों ने बड़ी मेहनत से इस उम्मीद से केक बनाया कि शायद रौनक लौटे. लेकिन उनके हाथ मायूसी लगी है.

बेकरी वालों को ग्राहकों का इंतजार

कोरोना संक्रमण की वजह से दुकानों से रौनक गायब है. केक खरीदने वाले गिने-चुने कस्टमर ही दिखाई पड़ रहे हैं.

Last Updated : Dec 31, 2020, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.