रायपुर: हम सभी के जीवन में हमेशा समस्याओं का आना जाना लगा रहता है. कभी कभी ताकतवर इंसान भी किसी ऐसे संकट में फंस जाता है, जहां व्यक्ति समझ नहीं पाता कि उस संकट से कैसे उबरने के लिए क्या करे. ऐसे समय में व्यक्ति को आध्यात्मिकता और आत्मबल को बढ़ाने की आवश्यकता महसूस होती है. ऐसे में हनुमान जी की भक्ति से उनकी आशीर्वाद पा कर व्यक्ति आपने सभी संकटों को दूर (bajrangbali worship on tuesday)कर सकता है.
हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का करें पाठ : हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है. मंगलवार को दिन सुबह और शाम हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. इससे क्रोध पर काबू करने में सहायता मिलती है. इससे व्यक्ति का आत्मबल भी बढ़ता, जिससे उसमें अद्भूत क्षमता का विकास होता है.
यह भी पढ़ें: मंगलवार के दिन क्या ना खरीदें, वरना आ जाएगी दरिद्रता
मंगलवार को रखे उपवास : यदि आपका मन किसी भी बात को लेकर आशांत है, तो मंगलवार के दिन प्रातः उठकर स्नानदि करने के बाद हनुमान जी की पूजा (bajrangbali worship on tuesday)करें और फिर पूरे दिन उपवास करें. प्रत्येक मंगलवार को ये उपाय करने से आपको स्वयं में कुछ बदलाव महसूस होंगे.
बुरी चीजों को दूर रखने में मददगार : हनुमान जी का वंदन करने से भूत-पिशाच, बुरी ताकतें भी पास नहीं मंडराती हैं. शास्त्रों में इनके बारे में कहा गया है कि ये अष्टचिरंजीवी हैं. अगर आपके जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी है, तो मंगलवार को हनुमान जी की भक्ति आप उनसे निजात पा सकते हैं.