रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने एक बार फिर भूपेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बना दिया है. जो काफी चिंता वाली बात है. पिछले 4 साल में भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश को ड्रग्स का हब बनाने पर ही काम किया है.
भाजपा ने शुरू की चुनावी घोषणापत्र की तैयारी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र पर काम करना शुरू कर दिया है. साव ने कहा कि पार्टी ने मजबूत चुनावी घोषणा पत्र की तैयारी शुरू कर दी है. जनता के बीच जाकर उनकी नब्ज टटोलकर चुनावी घोषणापत्र बनाया जा रहा है. पूरी ताकत के साथ छत्तीसगढ़ भाजपा चुनाव में उतरने वाली हैं.
भाजपा को ऑपरेशन लोटस चलाने की जरूरत नहीं: मोहन मरकाम और टीएस सिंहदेव के भाजपा पर ऑपरेशन लोटस के आरोपों पर साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इस तरह के ऑपरेशन चलाने की जरूरत नहीं हैं. भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. भाजपा के पास बड़े पैमाने पर जनाधार के साथ साथ मार्गदर्शन भी है.
जून में शाह और नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा: साव ने कहा कि भाजपा 30 मई से एक मेगा जन संपर्क अभियान चला रही है, जो 30 जून तक चलेगा. इस अभियान के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को दुर्ग में और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. जुलाई में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे.