ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023: सीएम बघेल नहीं मार सके हाफ सेंचुरी, 49 पर आकर रुका स्कोर - Baghel government

Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. 22 सीटों पर कांग्रेस ने सिटिंग एमएलए पर भरोसा ना कर नए प्रत्याशी उतारे हैं.

Chhattisgarh election 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 23, 2023, 11:58 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसमें से 49 सीटों पर कांग्रेस के सिटिंग विधायक चुनाव लड़ रहे हैं. 22 सिटिंग एमएलए की टिकट कांग्रेस ने काट दी है वर्तमान विधानसभा में कांग्रेस के पास कुल 71 विधायक है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुरू से ही इस बात को कहते रहे हैं कि काम करने वाले और जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा. अपनी इसी कथनी को सच साबित करते हुए कांग्रेस ने 22 विधायकों का टिकट काट दिया है.

भूपेश बघेल नहीं लगा सके हाफ सेंचुरी: इस चुनावी पिच पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हाफ सेंचुरी भी पूरी नहीं कर सके. उनका स्कोर 49 पर आकर रुक गया. वर्तमान में भूपेश सरकार में कांग्रेस के पास 71 विधायक थे. जिसमें से पार्टी ने 49 वर्तमान विधायकों पर विश्वास जताते हुए उन्हें दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है. साल 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 22 विधायकों का टिकट काटा गया है. इस तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाफ सेंचुरी लगाने से एक अंक यानी की एक विधायक से चूक गए हैं.

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 4 एमएलए का टिकट कटा: कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची रविवार की रात को जारी की गई. जिसमें बची हुई सभी 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई. इन सात सीटों में से 6 पर कांग्रेस विधायक काबिज थे. वहीं एक सीट बीजेपी के हिस्से में थी. इन 6 सिटिंग एमएलए में से कांग्रेस ने 4 विधायकों की टिकट काट दी. वहीं कांग्रेस ने दो विधायकों पर विश्वास जताते हुए उन्हें दोबारा मौका दिया है.

Chhattisgarh Election 2023
कांग्रेल की तीसरी लिस्ट में 4 विधायकों का टिकट कटा

जिन दो विधायकों पर कांग्रेस ने भरोसा जताया उसमें रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा और बैकुंठपुर की विधायक अंबिका सिंहदेव शामिल हैं. जिन 4 विधायकों की टिकट काटी गई है, उसमें सरायपाली से किस्मत लाल नंद, महासमुंद से विनोद सेवक लाल चंद्राकार, कसडोल से शकुंतला साहू, और सिहावा से विधायक लक्ष्मी ध्रुव का नाम शामिल है.

Third List Of Congress Candidates In CG: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट, बची हुई 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
Vinay Jaiswal: मनेंद्रगढ़ में विनय जायसवाल का शक्ति प्रदर्शन, क्या कांग्रेस आलाकमान पर पड़ेगा असर ?
Chintamani Maharaj: सरगुजा में चिंतामणि महाराज ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता, बगावत का छेड़ा सुर, कही ये बड़ी बात


पहली सूची में 8 विधायकों की कटी टिकट

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची में 30 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे जिसमें आठ सेटिंग मा की टिकट काटी गई थी जिनकी टिकट गाड़ी गई थी उनमें यह नाम शामिल थे.

Chhattisgarh Election 2023
कांग्रेस की पहली लिस्ट में 8 विधायकों का कटा टिकट

पहली सूची में 8 विधायकों का कटा टिकट

1. नवागढ़ : गुरुदयाल सिंह बंजारे की जगह मंत्री गुरू रुद्र कुमार को टिकट
2. पंडरिया : ममता चंद्रकार
3. डोंगरगढ़ : भुनेश्वर सिंह बघेल
4. खुज्जी : छन्नी साहू
5. अंतागढ़ : अनूप नाग
6. कांकेर : शिशुपाल शोरी
7. चित्रकोट : राजमन बेंजाम
8. दंतेवाड़ा : देवती कर्मा की जगह उनके बेटे छबिंद्र कर्मा को टिकट

Chhattisgarh Election 2023
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 10 विधायकों का कटा टिकट

दूसरी लिस्ट में 10 विधायक हुए आउट

1. मनेंद्रगढ़ - विनय जायसवाल
2. प्रतापपुर : प्रेमसाय सिंह टेकाम, पूर्व मंत्री
3. रामानुजगंज : बृहस्पति सिंह,
4. लैलूंगा : चक्रधर सिदार
5. बिलाईगढ़ : चंद्रदेवराय
6. रायपुर ग्रामीण : सत्यनारायण शर्मा
7. धरसीवां : अनीता योगेंद्र शर्मा
8. जगदलपुर : रेखचंद जैन
9. पाली तनखार : मोहित केरकेट्टा
10. सामरी : चिंतामणी महाराज

तीसरी लिस्ट में 4 विधायकों को नहीं मिला मौका

1. सरायपाली - किस्मत लाल नंद
2. महासमुंद - विनोद सेवक लाल चंद्राकार
3. कसडोल - शकुंतला साहू
4. सिहावा -लक्ष्मी ध्रुव

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसमें से 49 सीटों पर कांग्रेस के सिटिंग विधायक चुनाव लड़ रहे हैं. 22 सिटिंग एमएलए की टिकट कांग्रेस ने काट दी है वर्तमान विधानसभा में कांग्रेस के पास कुल 71 विधायक है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुरू से ही इस बात को कहते रहे हैं कि काम करने वाले और जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा. अपनी इसी कथनी को सच साबित करते हुए कांग्रेस ने 22 विधायकों का टिकट काट दिया है.

भूपेश बघेल नहीं लगा सके हाफ सेंचुरी: इस चुनावी पिच पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हाफ सेंचुरी भी पूरी नहीं कर सके. उनका स्कोर 49 पर आकर रुक गया. वर्तमान में भूपेश सरकार में कांग्रेस के पास 71 विधायक थे. जिसमें से पार्टी ने 49 वर्तमान विधायकों पर विश्वास जताते हुए उन्हें दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है. साल 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 22 विधायकों का टिकट काटा गया है. इस तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाफ सेंचुरी लगाने से एक अंक यानी की एक विधायक से चूक गए हैं.

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 4 एमएलए का टिकट कटा: कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची रविवार की रात को जारी की गई. जिसमें बची हुई सभी 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई. इन सात सीटों में से 6 पर कांग्रेस विधायक काबिज थे. वहीं एक सीट बीजेपी के हिस्से में थी. इन 6 सिटिंग एमएलए में से कांग्रेस ने 4 विधायकों की टिकट काट दी. वहीं कांग्रेस ने दो विधायकों पर विश्वास जताते हुए उन्हें दोबारा मौका दिया है.

Chhattisgarh Election 2023
कांग्रेल की तीसरी लिस्ट में 4 विधायकों का टिकट कटा

जिन दो विधायकों पर कांग्रेस ने भरोसा जताया उसमें रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा और बैकुंठपुर की विधायक अंबिका सिंहदेव शामिल हैं. जिन 4 विधायकों की टिकट काटी गई है, उसमें सरायपाली से किस्मत लाल नंद, महासमुंद से विनोद सेवक लाल चंद्राकार, कसडोल से शकुंतला साहू, और सिहावा से विधायक लक्ष्मी ध्रुव का नाम शामिल है.

Third List Of Congress Candidates In CG: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट, बची हुई 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
Vinay Jaiswal: मनेंद्रगढ़ में विनय जायसवाल का शक्ति प्रदर्शन, क्या कांग्रेस आलाकमान पर पड़ेगा असर ?
Chintamani Maharaj: सरगुजा में चिंतामणि महाराज ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता, बगावत का छेड़ा सुर, कही ये बड़ी बात


पहली सूची में 8 विधायकों की कटी टिकट

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची में 30 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे जिसमें आठ सेटिंग मा की टिकट काटी गई थी जिनकी टिकट गाड़ी गई थी उनमें यह नाम शामिल थे.

Chhattisgarh Election 2023
कांग्रेस की पहली लिस्ट में 8 विधायकों का कटा टिकट

पहली सूची में 8 विधायकों का कटा टिकट

1. नवागढ़ : गुरुदयाल सिंह बंजारे की जगह मंत्री गुरू रुद्र कुमार को टिकट
2. पंडरिया : ममता चंद्रकार
3. डोंगरगढ़ : भुनेश्वर सिंह बघेल
4. खुज्जी : छन्नी साहू
5. अंतागढ़ : अनूप नाग
6. कांकेर : शिशुपाल शोरी
7. चित्रकोट : राजमन बेंजाम
8. दंतेवाड़ा : देवती कर्मा की जगह उनके बेटे छबिंद्र कर्मा को टिकट

Chhattisgarh Election 2023
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 10 विधायकों का कटा टिकट

दूसरी लिस्ट में 10 विधायक हुए आउट

1. मनेंद्रगढ़ - विनय जायसवाल
2. प्रतापपुर : प्रेमसाय सिंह टेकाम, पूर्व मंत्री
3. रामानुजगंज : बृहस्पति सिंह,
4. लैलूंगा : चक्रधर सिदार
5. बिलाईगढ़ : चंद्रदेवराय
6. रायपुर ग्रामीण : सत्यनारायण शर्मा
7. धरसीवां : अनीता योगेंद्र शर्मा
8. जगदलपुर : रेखचंद जैन
9. पाली तनखार : मोहित केरकेट्टा
10. सामरी : चिंतामणी महाराज

तीसरी लिस्ट में 4 विधायकों को नहीं मिला मौका

1. सरायपाली - किस्मत लाल नंद
2. महासमुंद - विनोद सेवक लाल चंद्राकार
3. कसडोल - शकुंतला साहू
4. सिहावा -लक्ष्मी ध्रुव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.