रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसमें से 49 सीटों पर कांग्रेस के सिटिंग विधायक चुनाव लड़ रहे हैं. 22 सिटिंग एमएलए की टिकट कांग्रेस ने काट दी है वर्तमान विधानसभा में कांग्रेस के पास कुल 71 विधायक है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुरू से ही इस बात को कहते रहे हैं कि काम करने वाले और जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा. अपनी इसी कथनी को सच साबित करते हुए कांग्रेस ने 22 विधायकों का टिकट काट दिया है.
भूपेश बघेल नहीं लगा सके हाफ सेंचुरी: इस चुनावी पिच पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हाफ सेंचुरी भी पूरी नहीं कर सके. उनका स्कोर 49 पर आकर रुक गया. वर्तमान में भूपेश सरकार में कांग्रेस के पास 71 विधायक थे. जिसमें से पार्टी ने 49 वर्तमान विधायकों पर विश्वास जताते हुए उन्हें दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है. साल 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 22 विधायकों का टिकट काटा गया है. इस तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाफ सेंचुरी लगाने से एक अंक यानी की एक विधायक से चूक गए हैं.
कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 4 एमएलए का टिकट कटा: कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची रविवार की रात को जारी की गई. जिसमें बची हुई सभी 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई. इन सात सीटों में से 6 पर कांग्रेस विधायक काबिज थे. वहीं एक सीट बीजेपी के हिस्से में थी. इन 6 सिटिंग एमएलए में से कांग्रेस ने 4 विधायकों की टिकट काट दी. वहीं कांग्रेस ने दो विधायकों पर विश्वास जताते हुए उन्हें दोबारा मौका दिया है.
जिन दो विधायकों पर कांग्रेस ने भरोसा जताया उसमें रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा और बैकुंठपुर की विधायक अंबिका सिंहदेव शामिल हैं. जिन 4 विधायकों की टिकट काटी गई है, उसमें सरायपाली से किस्मत लाल नंद, महासमुंद से विनोद सेवक लाल चंद्राकार, कसडोल से शकुंतला साहू, और सिहावा से विधायक लक्ष्मी ध्रुव का नाम शामिल है.
पहली सूची में 8 विधायकों की कटी टिकट
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची में 30 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे जिसमें आठ सेटिंग मा की टिकट काटी गई थी जिनकी टिकट गाड़ी गई थी उनमें यह नाम शामिल थे.
पहली सूची में 8 विधायकों का कटा टिकट
1. नवागढ़ : गुरुदयाल सिंह बंजारे की जगह मंत्री गुरू रुद्र कुमार को टिकट
2. पंडरिया : ममता चंद्रकार
3. डोंगरगढ़ : भुनेश्वर सिंह बघेल
4. खुज्जी : छन्नी साहू
5. अंतागढ़ : अनूप नाग
6. कांकेर : शिशुपाल शोरी
7. चित्रकोट : राजमन बेंजाम
8. दंतेवाड़ा : देवती कर्मा की जगह उनके बेटे छबिंद्र कर्मा को टिकट
दूसरी लिस्ट में 10 विधायक हुए आउट
1. मनेंद्रगढ़ - विनय जायसवाल
2. प्रतापपुर : प्रेमसाय सिंह टेकाम, पूर्व मंत्री
3. रामानुजगंज : बृहस्पति सिंह,
4. लैलूंगा : चक्रधर सिदार
5. बिलाईगढ़ : चंद्रदेवराय
6. रायपुर ग्रामीण : सत्यनारायण शर्मा
7. धरसीवां : अनीता योगेंद्र शर्मा
8. जगदलपुर : रेखचंद जैन
9. पाली तनखार : मोहित केरकेट्टा
10. सामरी : चिंतामणी महाराज
तीसरी लिस्ट में 4 विधायकों को नहीं मिला मौका
1. सरायपाली - किस्मत लाल नंद
2. महासमुंद - विनोद सेवक लाल चंद्राकार
3. कसडोल - शकुंतला साहू
4. सिहावा -लक्ष्मी ध्रुव