रायपुर : सीएम हाउस के आसपास की सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है. हैरानी की बात ये है कि इस सड़क से रोजाना कई बार सीएम समेत मंत्रियों और विधायकों का आना जाना लगा रहता है.वहीं इस क्षेत्र में रहने वाले लोग इस सड़क का इस्तेमाल आने जाने के लिए करत हैं.लेकिन गड्ढों से भरी सड़क पर ना तो मुख्यमंत्री का ध्यान जाता है और ना ही विभाग के किसी नेता या अफसर का. बारिश आ चुकी है.ऐसे में इस सड़क का इस्तेमाल करने वाले लोगों के साथ कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है.लेकिन सड़क की मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं की गई है.
ईटीवी भारत ने लिए सड़क का जायजा : सीएम हाउस का एरिया संवेदनशील होता है.अक्सर इस क्षेत्र में वीआईपी मूवमेंट होता रहता है.लिहाजा सीएम हाउस के आसपास के एरिया की सड़कें चकाचक होनी चाहिए.लेकिन यदि आप छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के घर के आसपास का नजारा देखेंगे तो चौंक जाएंगे.क्योंकि सीएम हाउस के आसपास की सड़कें खस्ताहाल हैं.
यहां से दिनभर में मुख्यमंत्री,मंत्री विधायक सांसद अधिकारी सहित तमाम लोग कई बार गुजरते हैं. बावजूद इसके इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है. जिस वजह से कभी कोई भी हादसा हो सकता है.सड़कों में खुदाई का काम पाइप बिछाने सहित अन्य काम बरसात के पहले कर लेना था.लेकिन ऐसा नहीं किया गया है जगह-जगह सड़कें खुदी हुई हैं.- रोशन, राहगीर
खस्ताहाल सड़क पर बीजेपी ने जताई चिंता : बीजेपी ने भी सड़कों को लेकर जताई चिंता-वहीं सीएम हाउस के आसपास सड़कों की खस्ता हालत पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है.बीजेपी नेता ने सड़क की खराब हालत के लिए सरकार को ही जिम्मेदार माना है.
मुख्यमंत्री इस तरफ से दिनभर में कई बार गुजरते हैं लेकिन उन्हें यह खुदी हुई सड़क दिखाई नहीं देती है. वहीं बरसात के पहले जो काम पूरा कर लिया जाना था उसे बरसात में शुरू किया गया. सड़क खोदकर और बड़े-बड़े गड्ढे छोड़ दिए जा रहे हैं. उन गड्ढों को भरा भी नहीं जा रहा है.जिस वजह से कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. -गौरीशंकर श्रीवास, नेता बीजेपी
आपको बता दें कि सीएम हाउस शहर के बीच में स्थित है ऐसे में सीएम हाउस के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है.ऐसे में बदहाल सड़कों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. बारिश के मौसम में सड़क पर बने गड्ढों में कोई भी गिरकर घायल हो सकता है.