ETV Bharat / state

रायपुर: अटल पुष्प वाटिका का हाल-बेहाल, लाखों रुपए में हुआ था निर्माण - atal pushpavatika abhanpur

नगर पंचायत ने साल 2017-2018 में 55 लाख 55 हजार रुपये की लागत से अटल पुष्प वाटिका का निर्माण कराया गया था, लेकिन यहां सुविधाओं का अभाव है.

pushp vatika condition in abhanpur
अटल पुष्पवाटिका का हाल-बेहाल
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 6:32 PM IST

अभनपुर/रायपुर: अभनपुर में बनी अटल पुष्प वाटिका में अनियमितता और भ्रष्टाचार हुआ है. नगर पंचायत ने साल 2017-2018 में 55 लाख 55 हजार रुपये की लागत से इस गार्डन का निर्माण कराया था, लेकिन यहां सुविधाओं का अभाव है.

अटल पुष्पवाटिका का हाल-बेहाल
pushp vatika condition in abhanpur
खस्ताहाल गलियारे

लाखों रुपए से बने इस गार्डन के सभी झूले केवस डेढ़ साल में ही टूट रहे हैं. इसके साथ ही यहां पानी के लिए पाइप लाइन तो लगाई गई है, लेकिन पानी के लिए नल नहीं लगाया गया है. जिसकी वजह से यहां लोगों को परेशानी हो रही है. गार्डन के पेड़-पौधे भी पानी नहीं मिलने से सूखने रहे हैं.

pushp vatika condition in abhanpur
खराब नल

लोगों ने बताया कि, 'नगर में एक ही गार्डन बना है और यह गार्डन नाममात्र का है. पानी की सुविधा नहीं है और यहां लगे झूले टूटे हुए हैं.' लोगों के मुताबिक इस गार्डन के रख-रखाव की तरफ ध्यान नहीं देने और इसे बनाने में भ्रष्टाचार साफ नजर आती है. इस संबंध में नगर पंचायत सीएमओ जागृति साहू ने बताया कि, ' जो व्यवस्था नहीं है, वह हो जाएगा.'

pushp vatika condition in abhanpur
टूटे हुए झूले

अभनपुर/रायपुर: अभनपुर में बनी अटल पुष्प वाटिका में अनियमितता और भ्रष्टाचार हुआ है. नगर पंचायत ने साल 2017-2018 में 55 लाख 55 हजार रुपये की लागत से इस गार्डन का निर्माण कराया था, लेकिन यहां सुविधाओं का अभाव है.

अटल पुष्पवाटिका का हाल-बेहाल
pushp vatika condition in abhanpur
खस्ताहाल गलियारे

लाखों रुपए से बने इस गार्डन के सभी झूले केवस डेढ़ साल में ही टूट रहे हैं. इसके साथ ही यहां पानी के लिए पाइप लाइन तो लगाई गई है, लेकिन पानी के लिए नल नहीं लगाया गया है. जिसकी वजह से यहां लोगों को परेशानी हो रही है. गार्डन के पेड़-पौधे भी पानी नहीं मिलने से सूखने रहे हैं.

pushp vatika condition in abhanpur
खराब नल

लोगों ने बताया कि, 'नगर में एक ही गार्डन बना है और यह गार्डन नाममात्र का है. पानी की सुविधा नहीं है और यहां लगे झूले टूटे हुए हैं.' लोगों के मुताबिक इस गार्डन के रख-रखाव की तरफ ध्यान नहीं देने और इसे बनाने में भ्रष्टाचार साफ नजर आती है. इस संबंध में नगर पंचायत सीएमओ जागृति साहू ने बताया कि, ' जो व्यवस्था नहीं है, वह हो जाएगा.'

pushp vatika condition in abhanpur
टूटे हुए झूले
Intro:दीपक वर्मा अभनपुर स्लग--अनियमितता व भ्रस्टाचार एंकर---अभनपुर नगर शासकीय मुख्यालय केंद्र है साथ ही नगर में बने लोगो के लिय अटल पुष्पवाटिका में अनियमितता और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है ,जो कि 2017 -2018 में पचपन लाख पचपन हजार रुपये की लागत से नगर पंचायत द्वारा निर्माण कराए गए है,पर लोगो के लिये पानी की कोई व्यवस्था नही है भल नल के पाइप लगे है पर नल ही नही लगे है साथ ही महज डेढ़ साल में यहां लगे झूले सभी टूट गए साथ ही व्यायाम के लगे सामग्री भी टूट हुय है, पानी के नही होने पर लगे पौधे अब सूखने लगें है.....लोगो ने बताया कि नगर में एक ही गार्डन बने है....पर यह गार्डन नाम मात्र का है पानी की सुविधा नही है व लगे झूले टूटे हुए है...कोई व्यवस्था नही होने के कारण लोगो ने माना कि भल घूमने आते है पर यहां लगे लाखो कद सामान में कही न कही भ्रष्टाचार है साथ ही अधिकारियों की उदासीनता साफ साफ उजागर होता है....वही इस सम्बंध में नगर पंचायत सीएमओ जागृति साहू ने बताया कि व्यवस्था नही है वह हो जाएगा इससे साफ साफ जाहिर होता है कि नगर पंचायत अधिकारी नगर में निर्माण कार्य करने के बाद सुरक्षा के प्रति कितने सजग है.... बाइट 01 सुनीता ध्रुव नगरवासी बाइट 02 धीरज बंजारे नगरवासी बाइट 03 डॉ नीलेश बाइट 04 नगरवासी बाइट 05 जागृति साहू सीएमओ नगर पंचायत अभनपुरBody:.Conclusion:.
Last Updated : Feb 6, 2020, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.