रायपुर: axis bank fraud case रायपुर जिले के मुजगहन थाना क्षेत्र के एक्सिस बैंक में करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पहले पुलिस इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. एक्सिस बैंक में 16 करोड़ 40 लाख रुपए के फर्जीवाड़ा के मामले में एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मण गुर्जर राजसमंद राजस्थान का निवासी है. आरोपी लक्ष्मण गुर्जर के खाते में 3 करोड़ 25 लाख रुपए अन्य आरोपियों द्वारा ट्रांसफर किया गया था. अब तक इस पूरे मामले में रायपुर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.raipur crime case
पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ: मुजगहन पुलिस के मुताबिक पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर घटना में लिप्त आरोपी राजस्थान निवासी लक्ष्मण गुर्जर के खाते में 3 करोड़ 25 लाख रुपया अन्य आरोपियों के द्वारा ट्रांसफर किया गया था. इस रकम से आरोपी लक्ष्मण ने 6 किलोग्राम सोना अपने नाम से खरीद कर आरोपी हरीश गुर्जर को दिया था. जिसके एवज में उसे 1 लाख 90 हज़ार रुपये कमीशन के रूप में मिला था. इस फर्जीवाड़े के मामले में अब तक पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक्सिस बैंक फर्जीवाड़ा की रकम में से 2 करोड़ 34 लाख रुपए जप्त की है. वही अलग-अलग बैंक खातों में जमा 1 करोड़ 18 लाख रुपए को पुलिस ने होल्ड करवाया था. एक्सिस बैंक फर्जीवाड़ा के मामले में अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा टीम बनाकर दूसरे राज्य रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें: धमतरी में बड़ा हादसा टला, युवक ने जान पर खेलकर बचाई बच्चों की जान
मुजगहन थाने में रिपोर्ट दर्ज: शिकायतकर्ता बी आनंद क्लस्टर हेड एक्सिस बैंक रायपुर के द्वारा मुजगहन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था. छत्तीसगढ़ राज्य कृषि मंडी बोर्ड के बैंक खाता जिसमें सतीश वर्मा और चंद्रभान सिंह ने अपने सहयोगी अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी कराकर चेक बुक के माध्यम से फर्जी तरीके से रकम ट्रांसफर कराया. उन्हीं चेक बुक के माध्यम से अन्य बैंक खातों में फर्जी तरीके से रकम ट्रांसफर कराया. जिसके बाद फर्जीवाड़ा का पता चला तो रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इस मामले में एक्सिस बैंक के मैनेजर सहित अन्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.