ETV Bharat / state

रायपुर में मरीजों के परिजनों को मिलेगी परिवहन की सुविधा, ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के नंबर जारी - हॉस्पिटल के सामने ऑटो रिक्शा की सुविधा

रायपुर के अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को सुविधा प्रदान करने के लिए अस्पतालों के सामने ऑटो रिक्शा खड़े करने के निर्देश दिए गए हैं. ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. ताकि परिजनों को परिवहन के लिए परेशानी न हो.

convenience of relatives of hospitalized patients
मरीजों के परिजनों को मिलेगी परिवहन की सुविधा
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 5:32 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 9 अप्रैल से राजधानी में लॉकडाउन जारी है. इस बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद रखा गया है. लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने वाले ऑटो के चक्के भी फिलहाल थमे हुए हैं. ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को भी असुविधा हो रही है. इसे देखते हुए प्रशासन ने पहल की है. अस्पताल के सामने जो ऑटो खड़े होंगे उनके नंबर जारी किए गए हैं. ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे लोग

प्रशासन ने दी ऑटो रिक्शा सेवा को मंजूरी

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने ऑटो एसोसिएशन रायपुर से बात कर कुछ चुनिंदा अस्पतालों के सामने ऑटो रिक्शा खड़े करने के निर्देश दिए हैं. रायपुर एम्स के सामने सबसे अधिक 8 ऑटो रिक्शा खड़े करने की मंजूरी दी गई है. दूसरे अस्पतालों के सामने 4 से 5 ऑटो रिक्शा मौजूद रहेंगे. परिवहन विभाग ने इन ऑटो रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्राइवरों का मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया है. ताकि लोगों को ऑटो रिक्शा की सुविधा आसानी से मिल सके. हॉस्पिटल के सामने ऑटो रिक्शा ना होने की स्थिति में ड्राइवर से बात कर उसकी लोकेशन और अस्पताल पहुंचने के संभावित समय का पता लगाया जा सकता है. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि ऑटो रिक्शा की यह सुविधा भुगतान करने पर उपलब्ध होगी.

Number of auto rickshaw drivers of Raipur released
रायपुर के ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के नंबर जारी

सूरजपुर कोविड सेंटर को राइस मिलर ने भेंट किए 10 कूलर

तीन एंबुलेंस संचालकों पर कार्रवाई

रायपुर के खमारडीह पुलिस ने तीन एंबुलेंस संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक एंबुलेंस संचालकों के खिलाफ मनमाना किराया मांगने की शिकायत मिली थी. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एंबुलेंस संचालक के खिलाफ जरूरी उपकरण नहीं होने का भी मामला दर्ज किया है. पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से इन वाहनों का एंबुलेंस के रूप में रजिस्ट्रेशन रद्द करने के भी निर्देश दिए हैं.

रायपुर: कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 9 अप्रैल से राजधानी में लॉकडाउन जारी है. इस बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद रखा गया है. लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने वाले ऑटो के चक्के भी फिलहाल थमे हुए हैं. ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को भी असुविधा हो रही है. इसे देखते हुए प्रशासन ने पहल की है. अस्पताल के सामने जो ऑटो खड़े होंगे उनके नंबर जारी किए गए हैं. ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे लोग

प्रशासन ने दी ऑटो रिक्शा सेवा को मंजूरी

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने ऑटो एसोसिएशन रायपुर से बात कर कुछ चुनिंदा अस्पतालों के सामने ऑटो रिक्शा खड़े करने के निर्देश दिए हैं. रायपुर एम्स के सामने सबसे अधिक 8 ऑटो रिक्शा खड़े करने की मंजूरी दी गई है. दूसरे अस्पतालों के सामने 4 से 5 ऑटो रिक्शा मौजूद रहेंगे. परिवहन विभाग ने इन ऑटो रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्राइवरों का मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया है. ताकि लोगों को ऑटो रिक्शा की सुविधा आसानी से मिल सके. हॉस्पिटल के सामने ऑटो रिक्शा ना होने की स्थिति में ड्राइवर से बात कर उसकी लोकेशन और अस्पताल पहुंचने के संभावित समय का पता लगाया जा सकता है. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि ऑटो रिक्शा की यह सुविधा भुगतान करने पर उपलब्ध होगी.

Number of auto rickshaw drivers of Raipur released
रायपुर के ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के नंबर जारी

सूरजपुर कोविड सेंटर को राइस मिलर ने भेंट किए 10 कूलर

तीन एंबुलेंस संचालकों पर कार्रवाई

रायपुर के खमारडीह पुलिस ने तीन एंबुलेंस संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक एंबुलेंस संचालकों के खिलाफ मनमाना किराया मांगने की शिकायत मिली थी. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एंबुलेंस संचालक के खिलाफ जरूरी उपकरण नहीं होने का भी मामला दर्ज किया है. पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से इन वाहनों का एंबुलेंस के रूप में रजिस्ट्रेशन रद्द करने के भी निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.