रायपुर: प्रदेश में लगातार आईपीएस अधिकारी, मंत्री और विधायक के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लगातार ठगी करने की कई घटनाएं सामने आ रही है. आरोपी ने ट्रांसफर एजेंसी के मालिक को कॉल कर अपने मित्र और कांग्रेस कार्यकर्ता के बेटे की यूनिवर्सिटी में फीस देने की बात कहते हुए पैसे की मांगी की है.
पढ़ें-मुंबई: आजाद मैदान में जमा हुए हजारों किसान, पवार-आदित्य करेंगे संबोधित
क्या है पूरा मामला ?
प्रदेश में मंत्री और विधायकों के नाम पर ठगी करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का सामने आया है. जहां कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के नाम पर ठगी करने की कोशिश की गई है. आरोपी ने ट्रांसफर एजेंसी के मालिक को कॉल कर अपने एक मित्र और कांग्रेस कार्यकर्ता के बेटे की मुंबई यूनिवर्सिटी में फीस देने के बहाने से पैसे की मांग की है.
हालांकि एजेंसी मालिक ने सूझबूझ दिखाते हुए मामले की जानकारी संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को दी. जिसके बाद विधायक ने सरस्वती नगर थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.