ETV Bharat / state

रायपुर: राजकुमार कॉलेज के अकाउंट से 49 लाख रुपए निकालने की कोशिश, केस दर्ज

रायपुर के राजकुमार कॉलेज के करेंट अकाउंट से 49 लाख 50 हजार रुपए निकालने की कोशिश का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

rajkumar college money fraud case
राजकुमार कॉलेज के अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 9:00 AM IST

रायपुर: राजधानी के राजकुमार कॉलेज के करेंट अकाउंट से 49 लाख 50 हजार रुपए निकालने की कोशिश का मामला सामने आया है. एक स्कूल टीचर को मिले चेक का क्लीयरेंस हो जाने के बाद भी एक अज्ञात शख्स ने उसी चेक का इस्तेमाल कर पैसे निकालने की कोशिश की.

पुलिस के मुताबिक, रायपुर के एसबीआई बैंक खाते से पैसे निकालने की कोशिश की गई है. बैंक में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने की वजह से चेक बाउंस हो गया और 177 रुपए कटने पर कॉलेज प्रबंधन को मामले की जानकारी हुई. स्कूल के प्रिंसिपल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह ने पुलिस से लिखित शिकायत की है, जिसके बाद आजाद चौक पुलिस ने बुधवार देर रात धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है.

राजकुमार कॉलेज के अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश

प्रिंसिपल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह ने दी जानकारी

प्रिंसिपल अविनाश सिंह के मुताबिक, राजकुमार कॉलेज से 51 लाख 52 हजार 218 रुपए का चेक अनुराधा शुक्ला नाम की शिक्षिका को दिया गया था, जिसका भुगतान 24 अप्रैल 2020 को हो चुका है. प्रिंसिपल अविनाश सिंह ने बताया कि जोनगांव सब डिवीजन के एक अज्ञात शख्स ने उसी चेक में 49 लाख 50 हजार की रकम भरकर 6 जून को पैसे निकालने की कोशिश की थी, लेकिन चेक क्लीयर नहीं हो पाया. इसके बाद 9 जून 2020 को एक बार फिर से अज्ञात शख्स ने उसी चेक को चेन्नई के ICICI बैंक शाखा में क्लीयरिंग के लिए जमा किया था, लेकिन चेक अनुराधा शुक्ला का क्लीयर हो चुका था, इस वजह से बैंक से इसे खारिज कर दिया. इस मामले की रिपोर्ट प्रिंसिपल अविनाश सिंह ने थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: दुर्ग पुलिस के शिकंजे में शातिर ठग गिरोह, नकली सोने को असली बताकर करते थे ठगी

छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कई जिलों से रेप के साथ ही हत्या, आत्महत्या, ठगी, लूट, अवैध शराब की खरीद-बिक्री के साथ ही कई आपराधिक मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान भी ऐसे कई मामले सुर्खियों में बने रहे. पुलिस लगातार ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है.

रायपुर: राजधानी के राजकुमार कॉलेज के करेंट अकाउंट से 49 लाख 50 हजार रुपए निकालने की कोशिश का मामला सामने आया है. एक स्कूल टीचर को मिले चेक का क्लीयरेंस हो जाने के बाद भी एक अज्ञात शख्स ने उसी चेक का इस्तेमाल कर पैसे निकालने की कोशिश की.

पुलिस के मुताबिक, रायपुर के एसबीआई बैंक खाते से पैसे निकालने की कोशिश की गई है. बैंक में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने की वजह से चेक बाउंस हो गया और 177 रुपए कटने पर कॉलेज प्रबंधन को मामले की जानकारी हुई. स्कूल के प्रिंसिपल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह ने पुलिस से लिखित शिकायत की है, जिसके बाद आजाद चौक पुलिस ने बुधवार देर रात धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है.

राजकुमार कॉलेज के अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश

प्रिंसिपल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह ने दी जानकारी

प्रिंसिपल अविनाश सिंह के मुताबिक, राजकुमार कॉलेज से 51 लाख 52 हजार 218 रुपए का चेक अनुराधा शुक्ला नाम की शिक्षिका को दिया गया था, जिसका भुगतान 24 अप्रैल 2020 को हो चुका है. प्रिंसिपल अविनाश सिंह ने बताया कि जोनगांव सब डिवीजन के एक अज्ञात शख्स ने उसी चेक में 49 लाख 50 हजार की रकम भरकर 6 जून को पैसे निकालने की कोशिश की थी, लेकिन चेक क्लीयर नहीं हो पाया. इसके बाद 9 जून 2020 को एक बार फिर से अज्ञात शख्स ने उसी चेक को चेन्नई के ICICI बैंक शाखा में क्लीयरिंग के लिए जमा किया था, लेकिन चेक अनुराधा शुक्ला का क्लीयर हो चुका था, इस वजह से बैंक से इसे खारिज कर दिया. इस मामले की रिपोर्ट प्रिंसिपल अविनाश सिंह ने थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: दुर्ग पुलिस के शिकंजे में शातिर ठग गिरोह, नकली सोने को असली बताकर करते थे ठगी

छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कई जिलों से रेप के साथ ही हत्या, आत्महत्या, ठगी, लूट, अवैध शराब की खरीद-बिक्री के साथ ही कई आपराधिक मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान भी ऐसे कई मामले सुर्खियों में बने रहे. पुलिस लगातार ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.