नई दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद देर रात पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक पर हमला हो गया. महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के काफिले पर हुआ. इस हमले में आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई.
सूचना के मुताबिक नरेश यादव समर्थकों समेत मंदिर से लौट रहे थे. तभी उनके काफिले पर गोलियों से हमला हुआ. इसमें एक आप कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल टविटर हैंडल पर दी गई. इसके बाद संजय सिंह ने भी ट्वीट कर दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए.