रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत (Chhattisgarh Assembly Speaker Dr. Charandas Mahant) ने विधानसभा अध्यक्ष के 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नये साल 2022 कैलेंडर का विमोचन किया गया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik), विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन मंडावी, राजस्व मंत्री जयसिंह अन्य लोग मौजूद रहे.
नेता प्रतिपक्ष ने बधाई दी
चरणदास महंत के 3 साल के कार्यकाल पूरा होने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में किसी भी दल की सरकार हो पक्ष और विपक्ष को लगातार सहयोग मिलता रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने नए साल की बधाई देते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का 3 साल कार्यकाल और अच्छा रहा है. वहीं अपने 3 साल के कार्यकाल पूरे होने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि वे कबीर के "ना काहू से दोस्ती और ना काहू से बैर " सिद्धांत पर चलते रहे हैं और आगे भी इसी तरह चलते रहेंगे.
जांच प्रतिवेदन पर चर्चा नहीं होने पर जताई चिंता
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने विधानसभा में प्रस्तुत किए जाने वाले जांच प्रतिवेदन पर चर्चा नहीं होने को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बड़े मेहनत से जांच प्रतिवेदन तैयार होता है और इसके लिए समय और पैसे भी लगते हैं. साथ ही अधिकारियों की टीम जांच प्रतिवेदन बड़ी मेहनत से बनाती है. लेकिन ऐसे प्रतिवेदन क्यों पर चर्चा नहीं हो पाती. इसके लिए विपक्ष को एक प्रयास करना चाहिए. इसके साथ ही कम से कम 1 दिन ऐसे जांच प्रतिवेदन पर चर्चा हर सत्र में कराई जानी चाहिए. ताकि इसके लिए कोई दोषी नहीं हो.
महंत ने जांच प्रतिवेदन पर चर्चा के लिए गंभीरता दिखाते हुए कहा कि पक्ष और विपक्ष दोनों की सहमति अगर होगी तो जांच प्रतिवेदन पर चर्चा संभव है. इसके साथ ही इसका जनता को भी लाभ होगा.