रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को विधानसभा उपाध्यक्ष का निर्वाचन होना है. इसके लिए 1 दिसम्बर नाम जमा करने का आखिरी दिन है. 2 दिसंबर को उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने निर्वाचन की सूचना दी है.
विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए नामांकन रविवार को दाखिल किया जाना है, जबकि इस पर चुनाव सोमवार को होगा. यह निर्वाचन सर्वसम्मति से होना है. विधानसभा के उपाध्यक्ष के लिए वरिष्ठ विधायक को प्राथमिकता दी जा सकती है. इसमें सत्यनारायण शर्मा और आदिवासी विधायक मनोज मंडावी के नाम पर चर्चा जोरों पर है.
सत्यनारायण शर्मा वरिष्ठ विधायक हैं, जिन्हें लंबे समय से सदन का संसदीय ज्ञान रहा है. वहीं मनोज मंडावी आदिवासी लीडरशिप में अच्छी खासी उपस्थिति रखते हैं. भाजपा कार्यकाल में नारायण चंदेल और बद्रीधर दीवान विधानसभा उपाध्यक्ष बनाए जा चुके हैं.