रायपुर: पांच राज्यों में चुनाव (Assembly elections of five states) टालने पर सीएम बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना से लोगों की मौत हुई थी फिर भी चुनाव नहीं टाले गए थे. अभी ओमीक्रोन के मामले कम है फिर भी चुनाव को टालने की बात कही जा रही है.
चुनाव आयोग पर सीएम बघेल के सवाल
सीएम बघेल ने कहा कि चुनाव आयोग ने देशभर के स्वास्थ्य सचिवों की बैठक की है. वह किस नतीजे पर पहुंचते हैं, यह मैं नहीं बता सकता. सीएम बघेल ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि एक तरफ पश्चिम बंगाल में लोगों की मौत हो रही थी और वहां कई चरणों में चुनाव कराए गए. इस दौरान एक चरण में चुनाव को बीजेपी की तरफ से खारिज कर दिया गया था. आज ओमीक्रॉन के इक्का दुक्का मामले हैं. फिर भी योगी और बीजेपी इतना घबराए हुए हैं. बीजेपी चुनाव टालने के लिए साजिश तो नहीं कर रही है. अब सबकी निगाहें चुनाव आयोग पर है. वह क्या फैसला लेता है. निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता अब संदिग्ध हो गई है. क्योंकि जब चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री कार्यालय से मीटिंग के लिए बुलाया जाए और वह मीटिंग में शामिल हो तब फिर उसकी स्वतंत्रता और विश्वसनीयता पर प्रश्न तो उठेगा.
सीएम बघेल का बीजेपी पर वार
सीएम बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव को टालने की साजिश कर रही है. यूपी में चुनाव कराने से बीजेपी डर रही है.