रायपुर: शराब घोटाले के मामले में ईडी हिरासत में चल रहे कारोबारी अरविंद सिंह को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया. दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायधीश अजय सिंह राजपूत ने कारोबारी अरविंद सिंह को 8 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
"अरविंद सिंह की हमें कस्टोडियल रिमांड ग्रांड की गई थी, रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद अरविंद सिंह को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. हमने अरविंद सिंह की और अधिक कस्टोडियल रिमांड की मांग नहीं की. अरविंद सिंह को 4 जुलाई तक ज्यूडिशियल रिमांड पर रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.": सौरभ पांडेय, वकील, ईडी
शिकायत के लिए मिली ईडी को 5 जुलाई तक की डेडलाइन: ईडी के वकील सौरभ पांडय ने बताया कि "अभी तक इन्वेस्टिगेशन में काफी चीजें हैं हमारे पास आ गई है. ईडी को प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट 5 जुलाई को पेश करनी है. उसे कम्प्लीट करने में बड़ी तेजी से काम चल रहा है, मुझे आशा है कि हम 5 जुलाई या उससे पहले प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट जमा करने में सक्षम होंगे."
भूपेश पर बरसे रमन, 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' |
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले पर पोस्टर वार ! |
टीएस सिंहदेव ने खोला मीटिंग का राज, भूपेश के इस्तीफे की मांग पर कही बड़ी बात |
4 जुलाई को अगली सुनवाई: शराब घोटाले मामले में जेल में बन्द आरोपी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन, आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी और कारोबारी अरविंद सिंह को 4 जुलाई को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ईडी ने अपनी जांच में छत्तीसगढ़ में करीब 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का आरोप लगाया है. ईडी के मुताबिक शराब घोटाले का काम एक सिंडिकेट बनाकर छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा था. इस केस में अब तक लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है.