रायपुर: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सुबह प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया से विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की. साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों की बेहतरी के लिए हमेशा काम किया है.आगे भी लगातार काम करेंगे. केंद्र की मोदी सरकार भी लगातार योजना बनाकर काम कर रही ह. निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2023 में बनेगी. तब और अच्छे से किसानों की बेहतरी के लिए काम करेंगे.
बघेल सरकार के खिलाफ लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव: विधानसभा में आरोप पत्र प्रस्तुत करने की बात को लेकर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का अंतिम सत्र 18 जुलाई से होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी. यह गूंगी बहरी सरकार कोई काम नहीं कर रही है और ना ही जनता की बात सुन रही है. इसलिए हम अविश्वास प्रस्ताव लायेंगे, ताकि विधानसभा सत्र के दौरान जनता के मुद्दों को भाजपा विधायक दल सदन में सजगता से उठा सके.जहां तक हमारे आरोप पत्र समिति के कार्य की बात है, हम उसमें आगे बढ़ रहे हैं. जल्द ही आरोप पत्र तैयार कर जनता के बीच जारी करेंगे.
दीपक बैज पर साव का हमला: कांग्रेस के नए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को 18 घंटे कार्य करने की बात कही है इस सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष साव ने तंज कसते हुए कहा कि "पौने पांच साल कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का काम किया है. अब मुझे लगता है कि वे वही कह रहे होंगे कि कांग्रेस के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ की जनता को 18 घंटा लूटेंगे.