ETV Bharat / state

Arun Sao attacks on CM Bhupesh :धान खरीदी का 90 फीसदी पैसा केंद्र का, भूपेश 10 पैसे देकर बन रहे दाऊ - धान खरीदी को लेकर अरुण साव का भूपेश पर हमला

छत्तीसगढ़ में अब धीरे धीरे चुनावी पारा चढ़ने लगा है. बीजेपी आरक्षण और धर्मांतरण को लेकर पूरे प्रदेश में हल्लाबोल रही है.इसी कड़ी में एक और नए बयान से बीजेपी सुर्खियों में हैं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने एक नया बयान देकर सवाल खड़े किए हैं. अरुण साव ने कहा कि धान खरीदी का पैसा जो कांग्रेस सरकार बांट रही है उसमें 90 फीसदी हिस्सा केंद्र का है.जबकि राज्य सरकार 10 फीसदी देकर वाहवाही लूट रही है.

Arun Sao attacks on CM Bhupesh
धान खरीदी को लेकर अरुण साव का भूपेश पर हमला
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 4:56 PM IST

धान खरीदी को लेकर अरुण साव का कांग्रेस पर आरोप

रायपुर : छछत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर कांग्रेसी जश्न मना रहे हैं. ऐसे में अब बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कांग्रेस की ओर से धान खरीदी का जश्न मनाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि '' जश्न मनाने का अवसर देने के लिए कांग्रेस मोदी सरकार को धन्यवाद दे. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान हितैषी नीति के कारण छत्तीसगढ़ के किसानों की धान का सारा चावल केंद्र सरकार खरीद रही है और सम्पूर्ण व्यय का भुगतान कर रही है.''


बेगानी शादी में अबदुल्ला दीवाना : अरुण साव ने कहा कि '' कांग्रेस धान खरीदी का जितना चाहे, जश्न मनाए लेकिन केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करने की नैतिक जिम्मेदारी को दरकिनार कर वह श्रेय की राजनीति कर रही है. हर किसान को मालूम है कि भूपेश बघेल मुफ्त का चंदन घिस रहे हैं और केंद्र सरकार ही किसानों को उनका हक दे रही है. राज्य सरकार धान की खरीदी एक एजेंसी के रूप में कर रही है."

केंद्र सरकार खरीद रही चावल: अरुण साव ने आगे कहा कि" 92 लाख मीट्रिक टन धान से बना हुआ चावल केंद्र सरकार खरीदेगी. जिसमें समर्थन मूल्य, ट्रांसपोर्टेशन, बारदाना, कमीशन सूखत यह सब मिलाकर लगभग 22 हजार करोड़ रुपए का भुगतान केंद्र सरकार करेगी. जबकि कुछ करोड़ रुपए का भुगतान राज्य सरकार करेगी. ऐसे में राज्य की कांग्रेस सरकार को जनता को यह बताना चाहिए कि धान खरीदी में लगने वाली राशि का 90 फ़ीसदी हिस्सा केंद्र दे रहा है.ये बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी बात हो गई है. ''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने किया रासुका का विरोध


भूपेश 10 पैसे देकर बन रहे दाऊ : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि '' कांग्रेस के स्वभाव और आचरण में पारदर्शिता है ही नहीं. यदि ऐसा होता तो भूपेश बघेल सरकार और कांग्रेस स्पष्ट रूप से जनता को बताती कि मोदी सरकार किसानों से खरीदी जा रही धान की 90 प्रतिशत राशि दे रही है या एक रुपये में 90 पैसे दे रही है. भूपेश बघेल सिर्फ दस पैसे देकर दाऊ बन रहे हैं. कांग्रेस केवल आत्मस्तुति करना और अपनी पीठ खुद थपथपाना जानती है, लेकिन जनता सारी असलियत पहचानती है. छत्तीसगढ़ के किसानों ने लोकसभा चुनाव में मोदी जी को जैसा समर्थन दिया, वह इसका प्रमाण है और आने वाले विधानसभा चुनाव में किसान इस वादाफरामोश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं.''

धान खरीदी को लेकर अरुण साव का कांग्रेस पर आरोप

रायपुर : छछत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर कांग्रेसी जश्न मना रहे हैं. ऐसे में अब बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कांग्रेस की ओर से धान खरीदी का जश्न मनाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि '' जश्न मनाने का अवसर देने के लिए कांग्रेस मोदी सरकार को धन्यवाद दे. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान हितैषी नीति के कारण छत्तीसगढ़ के किसानों की धान का सारा चावल केंद्र सरकार खरीद रही है और सम्पूर्ण व्यय का भुगतान कर रही है.''


बेगानी शादी में अबदुल्ला दीवाना : अरुण साव ने कहा कि '' कांग्रेस धान खरीदी का जितना चाहे, जश्न मनाए लेकिन केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करने की नैतिक जिम्मेदारी को दरकिनार कर वह श्रेय की राजनीति कर रही है. हर किसान को मालूम है कि भूपेश बघेल मुफ्त का चंदन घिस रहे हैं और केंद्र सरकार ही किसानों को उनका हक दे रही है. राज्य सरकार धान की खरीदी एक एजेंसी के रूप में कर रही है."

केंद्र सरकार खरीद रही चावल: अरुण साव ने आगे कहा कि" 92 लाख मीट्रिक टन धान से बना हुआ चावल केंद्र सरकार खरीदेगी. जिसमें समर्थन मूल्य, ट्रांसपोर्टेशन, बारदाना, कमीशन सूखत यह सब मिलाकर लगभग 22 हजार करोड़ रुपए का भुगतान केंद्र सरकार करेगी. जबकि कुछ करोड़ रुपए का भुगतान राज्य सरकार करेगी. ऐसे में राज्य की कांग्रेस सरकार को जनता को यह बताना चाहिए कि धान खरीदी में लगने वाली राशि का 90 फ़ीसदी हिस्सा केंद्र दे रहा है.ये बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी बात हो गई है. ''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने किया रासुका का विरोध


भूपेश 10 पैसे देकर बन रहे दाऊ : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि '' कांग्रेस के स्वभाव और आचरण में पारदर्शिता है ही नहीं. यदि ऐसा होता तो भूपेश बघेल सरकार और कांग्रेस स्पष्ट रूप से जनता को बताती कि मोदी सरकार किसानों से खरीदी जा रही धान की 90 प्रतिशत राशि दे रही है या एक रुपये में 90 पैसे दे रही है. भूपेश बघेल सिर्फ दस पैसे देकर दाऊ बन रहे हैं. कांग्रेस केवल आत्मस्तुति करना और अपनी पीठ खुद थपथपाना जानती है, लेकिन जनता सारी असलियत पहचानती है. छत्तीसगढ़ के किसानों ने लोकसभा चुनाव में मोदी जी को जैसा समर्थन दिया, वह इसका प्रमाण है और आने वाले विधानसभा चुनाव में किसान इस वादाफरामोश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.