रायपुर: संस्कृति विभाग ने अब तक छत्तीसगढ़ के कलाकारों को उनका भुगतान नहीं किया है. लंबे समय से कलाकार अपने भुगतान को लेकर सरकार और विभाग के सामने गुहार लगा रहे हैं. वहीं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का भी कहना है कि अधिकारियों को इस बाबत आदेश दिया गया है इसके बावजूद भी कलाकारों को अब तक उनका मानदेय नहीं मिला है.
इस मामले में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि हमने तो प्रभार संभालने के बाद सबसे पहले ये आदेश दिया था कि जो कलाकार दो-तीन साल से अपने मानदेय, अपने मेहनताने के लिए भटक रहें हैं उन्हें भटकना ना पड़े. जल्द से जल्द उन्हें उनका भुगतान करने के लिए हमने आदेश दिया था.
मंत्री ने ली थी अधिकरियों की बैठक
मंत्री ने संस्कृति विभाग की चल रही बैठक में अधिकारियों पर जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. छत्तीसगढ़ के कलाकार जो राज्योत्सव और शासकीय कार्यक्रमों में प्रस्तुति देते थे उन्हें सालों तक उसका भुगतान नहीं किया जाता था.