रायपुर : 27 दिसंबर से राजधानी के साइंस कॉलेज में शुरू होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए कई प्रदेशों के कलाकाार पहुंच रहे हैं. तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में गुजरात के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. इन कलाकारों से ETV भारत ने खास बातचीत की.
गुजरात से आए हुए कलाकारों ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कहा कि, वे यहां आकर बहुत खुश हैं. वे आदिवासी नृत्य महोत्सव में आदिवासी संस्कृति से जुड़ा राठवा नृत्य प्रस्तुत करने वाले हैं, जिससे वो अपनी गुजरात की आदिवासी संस्कृति को दर्शाऐंगे. साथ ही टीम ने बताया कि उन्हें यहां के लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है.
पढ़ें : पहली बार छत्तीसगढ़ आएंगी प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में होंगी शामिल
इस महोत्सव में शामिल होने के लिए पड़ोसी राज्यों के अलावा विदेशों से भी कलाकार आए हुए हैं, जिसमें मालदीव, थाईलैंड, बांग्लादेश के कलाकार शामिल हैं. इसके साथ ही महोत्सव में ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, असम, जम्मू कश्मीर, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, त्रिपुरा, सिक्किम, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कलाकार अपने लोकगीत और आदिवासी संस्कृति दिखाई देगी.