रायपुर: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के तीसरे यानी आखिरी दिन कई राज्यों के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी. इसके साथ ही 6 देशों से आए कलाकारों ने भी समा बांधा. इस बीच ETV भारत ने मालदीव से आए मेहमानों से बातचीत की.
मालदीव से आए कलाकार असीम ने बताया कि, 'आदिवासियों को पहली बार इतना बड़ा प्लेटफार्म मिला है. यह ही बहुत शानदार है. हमने यहां पर दाल करी, चिकन करी, रोटी और फरा टेस्ट किया. यह बहुत ही स्वादिष्ट है. हमें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है.'
देखें- National Tribal Dance Festival: देखिए कर्नाटक का बंजारा सुगाली डांस
बता दें कि फेस्ट में शामिल होने के लिए 6 देश, 25 राज्यों और 3 केंद्र शासित राज्यों से कलाकार आए हुए हैं.