ETV Bharat / state

Raipur crime news : असली बताकर बेच रहे थे कैनन कंपनी का नकली माल, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार - गोलबाजार थाना

रायपुर पुलिस ने नकली सामान बेचने वाले तीन व्यापारियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों कैनन कंपनी के नकली उत्पाद ग्राहकों को असली बताकर बेच रहे थे. कंपनी ने इस बात की लिखित शिकायत पुलिस से की थी. शिकायत के बाद जब पुलिस ने तीनों दुकानों में दबिश दी तो शिकायत सही निकली.जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. Raipur crime news

असली बताकर बेच रहे थे कैनन कंपनी का नकली माल
असली बताकर बेच रहे थे कैनन कंपनी का नकली माल
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 5:37 PM IST

रायपुर : राजधानी के गोल बाजार थाना अंतर्गत पुलिस ने कैनन ब्रांड की नकली सामान बेचने वालों पर छापेमार कार्रवाई की है. गोबाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक समान बेचने वाले मिलेनियम प्लाजा, आईटी मॉल, साक्षी कंप्यूटर सर्विस, गर्ग इंटरप्राइजेज में दबिश देकर की पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस ने इन दुकानों में प्रिंटर में लगने वाले कैनन ब्रांड के 73 बॉक्स टोनर इंक जब्त किए हैं. जिसकी कीमत 1 लाख 38 हजार रूपए बताई जा रही है. 3 दुकानदार सौरभ नाहटा, गजेंद्र सिंह राजावत और विकास अग्रवाल के खिलाफ थाना गोल बाजार में कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.Arrested for sell fake goods of Canon company




किसने की थी शिकायत : गोलबाजार थाना प्रभारी (Golbazar Police Station) सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि "9 दिसंबर को कन्सलटेन्ट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के आपरेशन मैनेजर एवं जांच अधिकारी मुजीब खान ने एक लिखित आवेदन दिया था कि मिलेनियम प्लाजा में साक्षी कम्प्यूटर मालिक गजेन्द्र सिंह, आईटी मॉल तीसरी मंजिल के मालिक सौरभ नाहटा और मिलेनियम प्लाजा के सामने गर्ग इंटरप्राईजेज का मालिक विकास अग्रवाल Canon कम्पनी का नकली सामान असली बताकर बेच रहे हैं. जिससे Canon कम्पनी एवं सरकार को राजस्व की हानि हो रही हैं."

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश की उपसचिव सौम्या चौरसिया की संपत्ति ED ने की कुर्क



जांच में शिकायत मिली सही : शिकायत के बाद गोलबाजार थाने से एक टीम बनाईं गई. टीम ने मिलेनियम प्लाजा में साक्षी कम्प्यूटर मालिक गजेन्द्र सिंह, आईटी मॉल तीसरी मंजिल के मालिक सौरभ नाहटा और मिलेनियम प्लाजा के सामने गर्ग इंटरप्राईजेज के मालिक विकास अग्रवाल के दुकान में छापामार कार्रवाई की. इस दौरन 73 नकली बॉक्स टोनर, इंक जब्त किए गए. Raipur crime news

रायपुर : राजधानी के गोल बाजार थाना अंतर्गत पुलिस ने कैनन ब्रांड की नकली सामान बेचने वालों पर छापेमार कार्रवाई की है. गोबाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक समान बेचने वाले मिलेनियम प्लाजा, आईटी मॉल, साक्षी कंप्यूटर सर्विस, गर्ग इंटरप्राइजेज में दबिश देकर की पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस ने इन दुकानों में प्रिंटर में लगने वाले कैनन ब्रांड के 73 बॉक्स टोनर इंक जब्त किए हैं. जिसकी कीमत 1 लाख 38 हजार रूपए बताई जा रही है. 3 दुकानदार सौरभ नाहटा, गजेंद्र सिंह राजावत और विकास अग्रवाल के खिलाफ थाना गोल बाजार में कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.Arrested for sell fake goods of Canon company




किसने की थी शिकायत : गोलबाजार थाना प्रभारी (Golbazar Police Station) सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि "9 दिसंबर को कन्सलटेन्ट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के आपरेशन मैनेजर एवं जांच अधिकारी मुजीब खान ने एक लिखित आवेदन दिया था कि मिलेनियम प्लाजा में साक्षी कम्प्यूटर मालिक गजेन्द्र सिंह, आईटी मॉल तीसरी मंजिल के मालिक सौरभ नाहटा और मिलेनियम प्लाजा के सामने गर्ग इंटरप्राईजेज का मालिक विकास अग्रवाल Canon कम्पनी का नकली सामान असली बताकर बेच रहे हैं. जिससे Canon कम्पनी एवं सरकार को राजस्व की हानि हो रही हैं."

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश की उपसचिव सौम्या चौरसिया की संपत्ति ED ने की कुर्क



जांच में शिकायत मिली सही : शिकायत के बाद गोलबाजार थाने से एक टीम बनाईं गई. टीम ने मिलेनियम प्लाजा में साक्षी कम्प्यूटर मालिक गजेन्द्र सिंह, आईटी मॉल तीसरी मंजिल के मालिक सौरभ नाहटा और मिलेनियम प्लाजा के सामने गर्ग इंटरप्राईजेज के मालिक विकास अग्रवाल के दुकान में छापामार कार्रवाई की. इस दौरन 73 नकली बॉक्स टोनर, इंक जब्त किए गए. Raipur crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.