ETV Bharat / state

रायपुर: जहरीली दवाई और नशे का इंजेक्शन देकर हत्या करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार - Sandeep Singh Thakur case

रायपुर में जहरीली दवाई और नशे का इंजेक्शन देकर युवक संदीप सिंह ठाकुर की हत्या करने वाला फरार अंतर्राज्यीय आरोपी निलेश परमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Azad Chowk Police Station
गिरफ्तार आरोपी निलेश परमार
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 7:54 PM IST

रायपुर: बाॅडी बिल्डर चैंपियन बनाने के नाम पर जहरीली दवाई और नशे का इंजेक्शन देने वाले फरार आरोपी निलेश परमार को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी निलेश मूलतः मुम्बई (महाराष्ट्र) का निवासी है.

बता दें, आरोपी निलेश परमार और सुमित राय चौधरी ने संदीप सिंह ठाकुर को बाॅडी बिल्डर चैंपियन बनाने के नाम पर 3 महीने तक जहरीली दवाई और नशे का इंजेक्शन दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान संदीप सिंह ठाकुर की मौत हो गई थी.

एक आरोपी पहले ही हो गया था गिरफ्तार

केस में एक आरोपी सुमित राय चौधरी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी निलेश परमार घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था. आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद चौक में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

जान से मारने की कोशिश

9 नवंबर 2019 को संदीप सिंह ठाकुर की हालत बिगड़ने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां 16 दिनों के बाद संदीप सिंह ठाकुर की मौत हो गई. मृतक के पिता ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि उसका बेटा संदीप सिंह ठाकुर को सुमित राय चौधरी और निलेश परमार ने लगातार जहरीला इंजेक्शन और नशीली दवा सेवन कराया. स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और उस दवा के लगातार सेवन करने पर जान का खतरा जानते हुए संदीप को इंजेक्शन और टेबलेट देकर जान से मारने की कोशिश की.

पुलिस टीम लगातार कर रही थी छापेमारी

थाना आजाद चौक की टीम ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में आरोपी सुमित राय चैधरी को गिरफ्तार कर लिया था और प्रकरण का दूसरा आरोपी निलेश परमार घटना के बाद से लगातार फरार चला रहा था, जिसके बाद टीम ने आरोपी निलेश परमार की लगातार पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार छापेमार कार्रवाई करते हुए अंततः आरोपी निलेश परमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रायपुर: बाॅडी बिल्डर चैंपियन बनाने के नाम पर जहरीली दवाई और नशे का इंजेक्शन देने वाले फरार आरोपी निलेश परमार को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी निलेश मूलतः मुम्बई (महाराष्ट्र) का निवासी है.

बता दें, आरोपी निलेश परमार और सुमित राय चौधरी ने संदीप सिंह ठाकुर को बाॅडी बिल्डर चैंपियन बनाने के नाम पर 3 महीने तक जहरीली दवाई और नशे का इंजेक्शन दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान संदीप सिंह ठाकुर की मौत हो गई थी.

एक आरोपी पहले ही हो गया था गिरफ्तार

केस में एक आरोपी सुमित राय चौधरी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी निलेश परमार घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था. आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद चौक में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

जान से मारने की कोशिश

9 नवंबर 2019 को संदीप सिंह ठाकुर की हालत बिगड़ने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां 16 दिनों के बाद संदीप सिंह ठाकुर की मौत हो गई. मृतक के पिता ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि उसका बेटा संदीप सिंह ठाकुर को सुमित राय चौधरी और निलेश परमार ने लगातार जहरीला इंजेक्शन और नशीली दवा सेवन कराया. स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और उस दवा के लगातार सेवन करने पर जान का खतरा जानते हुए संदीप को इंजेक्शन और टेबलेट देकर जान से मारने की कोशिश की.

पुलिस टीम लगातार कर रही थी छापेमारी

थाना आजाद चौक की टीम ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में आरोपी सुमित राय चैधरी को गिरफ्तार कर लिया था और प्रकरण का दूसरा आरोपी निलेश परमार घटना के बाद से लगातार फरार चला रहा था, जिसके बाद टीम ने आरोपी निलेश परमार की लगातार पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार छापेमार कार्रवाई करते हुए अंततः आरोपी निलेश परमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.