रायपुर: देश में कोरोना वायरस के कारण हर स्तर पर परीक्षाएं स्थगित की गईं. स्कूलों में एनुअल एग्जाम्स से लेकर बोर्ड परीक्षाएं, जेईई मेन और यूपीएससी इंटरव्यू तक स्थगित हुए. छत्तीसगढ़ में भी बीटेक, बीफार्मा और अन्य प्रवेश परीक्षाएं नहीं हुईं. हालांकि अब व्यापम ने एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों का एलान कर दिया है. परीक्षाओं की तैयारी और कोरोना की वजह से किए जा रहे खास इंतजाम पर हमने व्यापम के एडवाइजर डॉक्टर प्रदीप चौबे से बातचीत की है.
सवाल: कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं नहीं हो पाईं. अब व्यापम की क्या तैयारियां हैं?
जवाब: कोरोना संक्रमण के चलते बड़ी दिक्कतें हुईं, लेकिन इस साल प्रवेश परीक्षा ली जाएंगी. जून महीने के तीसरे सप्ताह से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.
सवाल: व्यापम कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित करता है?
जवाब: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल 11 प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करता है. जिसमें पीईटी,
प्री फार्मेसी टेस्ट, प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट, प्री एमसीए,, प्री एग्रीकल्चर टेस्ट, प्री वेटरनरी पॉलिटेक्निक टेस्ट, प्री BEd, प्री डीएलएड, प्री बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग परीक्षा शामिल है.
सवाल: क्या सिलेबस को लेकर किसी प्रकार का बदलाव किया जा रहा है?
जवाब: सिलेबस में परिवर्तन करने को लेकर कोई जानकारी अभी नहीं है. सिलेबस पुराना है. बच्चे उसी की ही पढ़ाई करते हैं. राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है. प्रवेश परीक्षा होगी लेकिन सिलेबस परिवर्तन को लेकर कोई जानकारी नहीं है. अगर राज्य सरकार से पत्र मिलता है तो उसके बाद ही जानकारी हो पाएगी कि सिलेबस में कोई बदलाव किया गया है या नहीं.
सवाल: प्रवेश परीक्षा कब से आयोजित की जाएगी?
जवाब: प्रवेश परीक्षाएं जून के तीसरे सप्ताह से होंगी. प्री एंट्रेंस टेस्ट इंजीनियरिंग डेरी टेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि 22 अप्रैल 2021 से 16 मई 2021 तक है. आवेदन में त्रुटि सुधार की तिथि 17 मई 2021 से 21 मई 2021 तक रखी गई है. 17 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी.
प्री फार्मेसी टेस्ट
- प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 22 अप्रैल से 16 मई तक भरे जाएंगे.
- आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि 17 मई से 21 मई तक रखी गई है.
- प्रवेश परीक्षा 17 जून को आयोजित की गई है.
प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट
- ऑनलाइन आवेदन 13 मई से 6 जून तक भरा जाएगा.
- आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि 7 जून से 11 जून रखी गई है.
- प्रवेश परीक्षा 25 जून को आयोजित होगी.
प्री एमसीए
- ऑनलाइन आवेदन 13 मई से 6 जून तक भरे जाएंगे.
- आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि 7 जून से 11 जून तक निर्धारित की गई है.
- प्रवेश परीक्षा 25 जून को आयोजित होगी.
सवाल: कई बार देखा गया है अभ्यर्थी द्वारा आवेदन भरने में त्रुटि हो जाती होती है. इसके लिए क्या व्यवस्था रखी गई है?
जवाब: इस बार प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए त्रुटि सुधार के लिए समय दिया जाएगा. अगर बच्चों को किसी प्रकार से आवेदन भरने में त्रुटि हुई है तो उन्हें 5 दिन का समय दिया जाएगा ताकि वे आवेदन में त्रुटि सुधार कर सही आवेदन जमा करें.
सवाल: व्यापम की ओर से क्या महत्वपूर्ण तैयारियां की गईं हैं?
जवाब: कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों के आईडेंटिफिकेशन कर लिए गए हैं. इस बार की परीक्षा 50% कैपेसिटी के हिसाब से होगी. अगर किसी सेंटर में 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है तो वहां सिर्फ 50 लोगों को ही बैठाया जाएगा,
सवाल: अलग-अलग एजेंसियां डिजिटल तकनीक से परीक्षा आयोजित कर रहीं हैं. क्या व्यापम द्वारा ऐसी व्यवस्था है?
जवाब: प्रवेश परीक्षा सभी जिलों में आयोजित की जाती है. प्रवेश परीक्षाओं में लोग रिमोट एरिया से भी आते हैं. हमें विचार करना पड़ेगा कि परीक्षा डिजिटलाइज करना है या नहीं करना है. कई ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी परीक्षा में आते हैं, उन पर हमें विशेष ध्यान देना है.