रायपुर: प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान जारी है. रायपुर जिला कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण के बाद साइड इफेक्ट होने पर सहायता के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है.
वैक्सीनेशन के बाद कुछ लोगों में हल्का बुखार और शरीर दर्द होने के सामान्य लक्षण देखे गए हैं. कुछ लोगों में कोविड-19 टीकाकरण (covid-19 vaccination) के बाद साइड इफेक्ट या परेशानी की शिकायत होने पर आपातकालीन चिकित्सा और काउंसलिंग के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. जिसमें नायाब तहसीलदार अंजली शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
टोल फ्री नंबर जारी
टीकाकरण के बाद किसी तरह की परेशानी होती है, तो इसके लिए व्यक्ति को काउंसलिंग या मेडिकल सहायता के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. जिस पर वे संपर्क कर सकते हैं. संपर्क के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए नंबर इस प्रकार हैं- 7880100313, 7880100314,7000100315. किसी भी प्रकार की इमरजेंसी सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. यह नंबर 24×7 उपलब्ध रहेंगे.
बिलासपुर में वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई धीमी, लोग नहीं लगवा रहे टीका
जिले में 6 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण
प्रदेश में 60 लाख से अधिक और रायपुर जिले में लगभग 6 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है. टीकाकरण में तेजी लाने के लिए लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है. जिन लोगों की उम्र 18 साल या जिन लोगों का जन्म वर्ष 2003 या उससे पहले हुआ है, वे सभी अपने टीकाकरण करवाने के लिए www.Cowin.gov.in पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं.