रायपुर : प्रदेश में एपीएल राशन कार्ड के लिए फॉर्म जमा करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. पहले ये फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 17 सितंबर रखी गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने इसे आगे बढ़ दिया है.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सचिव को तारीख आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद जारी किए गए आदेश के मुताबिक अब 23 सितंबर तक एपीएल फॉर्म जमा किए जा सकते हैं.
ETV भारत के साथ खास बातचीत करते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, 'बड़ी संख्या में लोग फॉर्म जमा नहीं कर पाए थे, लिहाजा मैंने संज्ञान लेते हुए तारीख आगे बढ़ाई है'.
वहीं उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी सरकार की योजना में पांच किलो चावल था, उनकी योजना में प्राथमिक रूप से बीपीएल परिवार थे. हमारी योजना में बीपीएल के साथ एपीएल परिवार भी शामिल हैं और 5 किलो की जगह 10 किलो प्रति यूनिट शामिल किया गया है. पूर्व में भाजपा सरकार ने लोगों की आवश्यकताओं का ध्यान नहीं रखा. उन्होंने ये सिर्फ वाहवाही के लिए किया था, लेकिन हमनें इसे वास्तव में सेवा के लिए किया है'.