रायपुरः राजधानी रायपुर में अब घर के बाहर वाहन खड़ा करना मुश्किलों का सबब बनता जा रहा है. शुक्रवार की रात आदर्श नगर में आगजनी की घटनाएं हुई. यहां बदमाशों ने 1 ऑटो और 3 बाइक को आग के हवाले कर दिया. आपको बता दें की बीते दो महीने में यहां लगातार आगजनी की घटनाएं बढ़ी है.
बदमाशों ने आदर्श नगर में 1 ऑटो, तीन बाइक और दो साइकिल को आग के हवाले कर दिया. जिससे इलाके में रहने वाले लोगों को वाहन घर के बाहर लगाने में डर लग रहा है. इस घटना के बाद लोगों ने राजेंद्र नगर थाने में इसकी शिकायत की है.
पढ़ेंः-खबर का असर: अहिरन नदी का मुआयना करने पहुंचे अफसर
राजेंद्र नगर थाने के एसआई लक्ष्मण खुटे ने बताया कि ऑटो चालक अमरदीप हर दिन की तरह देर रात काम से वापस लौटा और ऑटो को अपने परिजन कमल बांधे के घर के सामने खड़ा कर दिया. जिसके बाद देर रात असमाजिक तत्वों ने वहां वाहनों में आग लगा दी. इस आगजनी में सभी वाहन जलकर खाक हो गया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पतासाजी कर रही है.