ETV Bharat / state

रायपुर में सीनियर IPS जीपी सिंह पर ACB और EOW ने कसा शिकंजा, कार्रवाई जारी

रायपुर में ACB और EOW की बड़ी कार्रवाई जारी है. ADGP जीपी सिंह के घर सहित 10 ठिकानों पर ACB और EOW ने दबिश दी है. जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है. सुबह 6 बजे से कार्रवाई जारी है. खास बात ये है कि ADGP जीपी सिंह पूर्व में ACB और EOW के मुखिया भी रह चुके हैं.

anti-corruption-bureau-action-on-senior-ips-gp-singh-in-raipur
सीनियर IPS जीपी सिंह
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Jul 1, 2021, 5:58 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अपने ही पूर्व अधिकारी पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई कर दी. छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS गुरजिंदर पाल सिंह पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घर समेत 10 अन्य ठिकानों पर छापा मारा है. ADGP गुरजिंदर पाल सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है. तड़के सुबह 6 बजे से कार्रवाई जारी है. ACB के साथ EOW की टीम भी मौजूद है.

IPS जीपी सिंह पर कार्रवाई जारी

राजनांदगांव में भी छापा

राजनांदगांव के दुर्गा चौक क्षेत्र में ACB ने छापेमारी की है. मुणौत ज्वेलर्स में भी कार्रवाई चल रही है. रायपुर में ADGP जीपी सिंह से जोड़ कर इस कार्रवाई को देखा जा रहा है. ACB की 10 टीमें अधिकारी के 10 अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही हैं. जानकारी इस बात की भी मिली है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सीनियर अफसर के करीबियों पर भी शिकंजा कसने लगी है. जिसमें कई IPS भी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी IPS के खिलाफ ACB की कार्रवाई की गई है. वर्तमान में जीपी सिंह छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी में पोस्टेड हैं.

सीनियर IPS जीपी सिंह पर बड़ी कार्रवाई

IPS अफसरों के तबादले: 21 जिलों के SP बदले गए, अंकिता शर्मा को ASP नक्सल ऑपरेशन की कमान

1994 बैच के IPS हैं जीपी सिंह

गुरजिंदर पाल सिंह 1994 बैच के IPS हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में SP भी रह चुके हैं. इसके अलावा बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर जिले के IGP भी रह चुके हैं. जीपी सिंह EOW (Economic Offenses Wing) और एंटी करप्शन ब्यूरो के मुखिया भी रह चुके हैं. सरकार ने उन्हें ACB से हटाकर पुलिस अकादमी में पदस्थ किया था.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अपने ही पूर्व अधिकारी पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई कर दी. छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS गुरजिंदर पाल सिंह पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घर समेत 10 अन्य ठिकानों पर छापा मारा है. ADGP गुरजिंदर पाल सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है. तड़के सुबह 6 बजे से कार्रवाई जारी है. ACB के साथ EOW की टीम भी मौजूद है.

IPS जीपी सिंह पर कार्रवाई जारी

राजनांदगांव में भी छापा

राजनांदगांव के दुर्गा चौक क्षेत्र में ACB ने छापेमारी की है. मुणौत ज्वेलर्स में भी कार्रवाई चल रही है. रायपुर में ADGP जीपी सिंह से जोड़ कर इस कार्रवाई को देखा जा रहा है. ACB की 10 टीमें अधिकारी के 10 अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही हैं. जानकारी इस बात की भी मिली है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सीनियर अफसर के करीबियों पर भी शिकंजा कसने लगी है. जिसमें कई IPS भी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी IPS के खिलाफ ACB की कार्रवाई की गई है. वर्तमान में जीपी सिंह छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी में पोस्टेड हैं.

सीनियर IPS जीपी सिंह पर बड़ी कार्रवाई

IPS अफसरों के तबादले: 21 जिलों के SP बदले गए, अंकिता शर्मा को ASP नक्सल ऑपरेशन की कमान

1994 बैच के IPS हैं जीपी सिंह

गुरजिंदर पाल सिंह 1994 बैच के IPS हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में SP भी रह चुके हैं. इसके अलावा बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर जिले के IGP भी रह चुके हैं. जीपी सिंह EOW (Economic Offenses Wing) और एंटी करप्शन ब्यूरो के मुखिया भी रह चुके हैं. सरकार ने उन्हें ACB से हटाकर पुलिस अकादमी में पदस्थ किया था.

Last Updated : Jul 1, 2021, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.