रायपुर: प्रदेश के सभी शासकीय और निजी मेडिकल कॉलेज पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स एमडी एमएस की परीक्षा जून माह में आयोजित होने वाली है. जिसके लिए हेल्थ साइंस विश्वविद्यालय ने पहली बार नेहरू मेडिकल कॉलेज के 129 सभी पीजी छात्रों के थीसिस को अप्रूवल दे दिया है.अप्रूवल के बाद अब सभी विद्यार्थी जून माह में होने वाली एमडीएमएस की पीजी की परीक्षा में बैठ सकेंगे.
कहां-कहां बनाए गए परीक्षा केंद्र : बता दें कि यह परीक्षा 20 से 23 जून तक सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं 15 जुलाई को प्रैक्टिकल के एग्जाम हो.परीक्षा केंद्र की बात की जाए तो नेहरु मेडिकल सिम्स बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़ सीएम कॉलेज दुर्ग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां दुर्ग के शासकीय मेडिकल कॉलेज में निजी मेडिकल के छात्र भी परीक्षा दिलाने आएंगे. परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा संबंधी जानकारी ले सकते हैं.
- Chhattisgarh ED Raid: ओपी चौधरी का सीएम भूपेश के बेटे को लेकर ट्वीट, ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे सवाल
- Swami Atmanand School: दोबारा लॉटरी निकालने पर स्कूल में अभिभावकों का हंगामा
- Ambilkapur News: सैकड़ों एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में भाजपा कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR
शोध पत्र की जांच करना क्यों है जरूरी : आपको बता दें कि परीक्षा के पहले सभी छात्रों के थीसिस की जांच हेल्थ साइंस विश्वविद्यालय करती है. इस बार विश्वविद्यालय ने एक्सटर्नल और इंटरनल एक्सपर्ट जांच के लिए बुलाए थे. जिसकी सूचना विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को दी थी. विश्वविद्यालय का नियम है कि थीसिस की जांच में पास होने वाले विद्यार्थी को ही पीजी की परीक्षा में बैठने दिया जाता हैं. इसलिए विश्वविद्यालय परीक्षार्थियों की थीसिस की जांच बहुत ही बारीकी से करता है.