रायपुर: छत्तीसगढ़ में कॉलेजों में अब प्रवेश प्रक्रिया का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी 13 मई से शुरू हो गई है. प्रीबीएड, प्रीडीएलएड में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 17 जून को होगी. जबकि बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षा 24 जून को होगी. यह सभी प्रवेश परीक्षाएं शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए होगी.
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल यानी की छग व्यापम से मिली जानकारी के मुताबिक सभी कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. जिसकी प्रक्रिया 13 मई से 28 मई तक चलेगी. ऑनलाइन आवेदन में गलतियों को सुधारने के लिए भी समय दिया गया है. जिसके तहत प्रीबीएड, प्रीडीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए 29 मई से 31 मई तक का समय दिया गया है.
इस तारीख से जारी होंगे एडमिट कार्ड: इन कोर्सों में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम का एडमिट कार्ड 9 जून को जारी होगा. जिसमें प्रीबीएड, प्रीडीएलएड के लिए प्रवेश पत्र 9 जून को जारी होगा. उसी तरह बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए प्रवेश पत्र 19 जून को जारी होगा.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिसकी मदद से स्टूडेंट्स परीक्षा के तनाव और भविष्य के लिए मार्गदर्शन ले सकते हैं.दोनों ही परीक्षाओं के परिणाम में छात्राओं का दबदबा देखने को मिला है. 10वीं में जहां जशपुर के राहुल यादव ने स्टेट टॉप किया है.वहीं रायगढ़ की विधि भोंसले बारहवीं की स्टेट टॉपर बनीं हैं.
- ये भी पढ़ें: Cg board Result 2023 : छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, जानिए कौन बनें धुरंधर
- ये भी पढ़ें: CGBSE board exams begins: छत्तीसगढ़ में सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं शुरू, छात्रों में बोर्ड परीक्षा को लेकर खुशी
इस तारीख को होंगे एंट्रेंस एग्जाम: प्रीबीएड, प्रीडीएलएड के लिए परीक्षा 17 जून को होगी. उसी तरह बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए एग्जाम 24 जून को होंगे. छत्तीसगढ़ में सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित हुए. उसके बाद सीबीएसई बोर्ड के नतीजों का ऐलान हुआ. कॉलेजों मे एडमिशन का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में इसे देखते हुए वोकेशनल कोर्स में एडमिशन का ऐलान हुआ है. ताकि छात्रों को तैयारी कर अपना सही करियर चुनने का मौका मिल सके.