रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय (Local Bodies) में चुनाव की तारीखों का आज ऐलान (Election dates announced today) हो गया है. 20 दिसम्बर को निकाय चुनाव के लिए मतदान(Voting for civic elections) होगा. 23 दिसम्बर को मतों की गिनती होगी.
निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 27 नवम्बर को सम्बंधित जिले निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा. सीटों के आरक्षण के सम्बंध में 27 नवम्बर को सूचना प्रकाशन होगा. मतदान केंद्रों की सूची रिटर्निंग अफसर द्वारा 27 नवम्बर को दी जाएगी. नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की तारीख भी उसी दिन दी जाएगी. नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 दिसम्बर. नाम वापसी की तारीख 6 दिसंबर. प्रत्याशियों की सूची 6 दिसंबर को जारी होगी.
निकाय चुनाव की घोषणा: 20 दिसम्बर को मतदान, 23 दिसम्बर को मतगणना
चुनाव का पूरा कार्यक्रम
- नामांकन: 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक
- नाम वापसी की अंतिम तारीख- 6 दिसंबर
- प्रत्याशियों की सूची 6 दिसंबर को जारी होगी
- 15 नगरीय निकाय के 370 वार्डों में चुनाव
- मतदान: 20 दिसंबर
- मतगणना: 23 दिसंबर
10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव
छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकाय में चुनाव होंगे.
- 4 नगर पालिक निगमों -बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली का चुनाव मुख्य है.
- 5 नगर पालिका परिषदों -सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, जामुल, खैरागढ़ में भी चुनाव होने हैं.
- 6 नगर पंचायतों -प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम में भी चुनाव होंगे.
दुर्ग के तीन नगर निगम पर टिकी नजरें
दुर्ग-भिलाई के तीन वीआईपी नगर निगम में चुनाव काफी दिलचस्प है. यहां के नगर निगम में चुनाव को लेकर सभी लोगों की नजरें टिकीं है. जिले के भिलाई, चरौदा, रिसाली नगर निगम और जामुल नगर पालिका में चुनाव होने हैं. तीनों नगर निगम मिलाकर लगभग 5 लाख 90 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दुर्ग सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का गृह जिला है. यही वजह है कि यहां होने वाले नगरीय निकाय चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं
राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव और 14 नगरीय निकायों में उपचुनाव के लिए मतदान 20 दिसंबर को संपन्न होगा. मतदान का समय सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रखा गया है. वहीं मतगणना 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ अब संबंधित क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गया है.
निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की बैठक खत्म
27 नवंबर को निर्वाचन की सूचना का होगा प्रकाशन
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 27 नवंबर को होगा. वहीं आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन भी इसी दिन हो जाएगा मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की तिथि भी 27 नवंबर को है. उसके बाद नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 3 दिसंबर तक और नाम निर्देशन पत्रों की जांच 4 दिसंबर को की जाएगी. वहीं अभ्यर्थी 6 दिसंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.
15 निकायों के 370 वार्डों में होगा मतदान
10 जिलों के 15 नगरी निकायों के 370 वार्डों में आम चुनाव होना है. वहीं जिसमें 7 लाख 78 हजार मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने वाले हैं. इसमें 3,87,530 पुरुष मतदाता और 3,90,843 महिला मतदाता और 47 अन्य मतदाता मतदान करेंगे. वहीं 16 नगरीय निकायों के 17 वार्डों में उपचुनाव कुल 26,896 मतदाता निर्वाचन में भाग लेंगे.
बैलेट से होगा चुनाव, नोटा का भी ऑप्शन
ठाकुर राम सिंह ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग बैलेट पेपर से होगा. इसके लिए कुल 1037 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं. मतदाता इसमें नोटा का भी चयन कर सकते हैं निर्वाचन आयोग ने इसके लिए नोटा का भी मतपत्र में ऑप्शन रखा है.
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि कोरोना काल के दौरान छत्तीसगढ़ में पहली बार चुनाव हो रहा है. निर्वाचन आयोग का कहना है कि अगर कोई कोरोना संक्रमित होता है तो कोरोना गाइडलाइन के तहत उसे भी मताधिकार का अधिकार है. इसके लिए मतदाता या प्रत्याशी को अंतिम क्षणों में पीपीई किट सहित कोविड गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का पालन कराते हुए मतदान करवाया जाएगा