रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए आगंनबाड़ी केंद्र के खुलने और बंद होने के समय में आंशिक संशोधन करते हुए इसे 30 जून तक बढा दिया है. छत्तीसगढ़ में अब 30 जून तक आगंनबाड़ी सुबह 7 से 10 बजे तक खुलेंगे.
विभाग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी और बाल विकास परियोजना को पत्र के माध्यम से आगंनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के समय में स्थानीय आवश्यकता को देखते हुए परिवर्तन करने के निर्देश दिए हैं.
इस दौरान होगा संचालन
30 जून के बाद आगंनबाड़ी का संचालन पूर्वानुसार सुबह 9:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक होगा.
समय परिवर्तन की सूचना
आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है.