रायपुर: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के तीसरे दिन कई राज्यों की टीम अपनी प्रस्तुति दे रही है. इस नृत्य महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए कलाकार अपने नृत्य की प्रस्तुति दे रहे हैं. महोत्सव में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश के गिरिजन समुदाय के कलाकार भी यहां आए हुए हैं.
इस आदिवासी समुदाय की खास बात यह है कि वे लोग वेस्ट मटेरियल का आभूषण बनाकर पहनते हैं. आदिवासी समुदाय डिम्सा नृत्य का प्रदर्शन करेंगे. ये नृत्य खुशियों के अवसर पर किया जाता है. पारंपरिक कार्यक्रमों के समय इस नृत्य को किया जाता है.
पढ़ें- आदिवासी नृत्य को आम जनता ने खूब सराहा: सीएम बघेल
महिला और पुरुष अलग-अलग इस नृत्य को करते हैं. इस नृत्य में महिलाएं विशेष प्रकार की साड़ी पहनती है, जो सफेद साड़ी में लाल बॉर्डर होता है या फिर साड़ी का रंग पीला होता है और उस पर लाल बॉर्डर होता है. वहीं आंध्र से आए कलाकारों को छत्तीसगढ़ बेहद पसंद आया.