रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जो लड़ाई हॉस्पिटल में डॉक्टर लड़ रहे हैं, वही लड़ाई सड़क पर पुलिसकर्मियों के हिस्से है. लॉक डाउन के दौरान लोगों को घर में रखना इस वक्त पुलिस विभाग की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग कैसे काम कर रहा है इस पर हमने बात की एसएसपी आरिफ शेख से. उन्होंने ETV भारत के जरिए लोगों से घर में रह कर देश सेवा करने की अपील की है.
एसएसपी आरिख शेख ने बताया कि लॉक डाउन के बाद ज्वॉइंट कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस रूम में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी साथ बैठे होते हैं. इस वॉर रूम में इन्स्टेंट डिसीजन लिया जाता है. आरिफ शेख ने बताया कि लॉक डाउन के ऐलान के बाद रायुपर पुलिस के सामने दो चीजें थी. पहला लॉक डाउन पालन कराना और क्वॉरंटाइन किए गए लोगों की निगरानी.
'जहां जरूरत, बस वहीं कड़ाई'
आरिफ शेख ने कहा कि लॉक डाउन का पालन कराने लिए रायपुर पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. इसमें पुलिस के साथ प्रशासन के लोग भी साथ रहते हैं. इस दौरान लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है, इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से भी लोगों पर नजर रखी जा रही है. एसएसपी ने बताया कि ड्रोन ऐसी गलियों पर नजर रखता है, जहां पुलिस की गाड़ी नहीं पहुंच पाती. उन्होंने बताया कि जहां जरूरत पड़ी, वहीं कड़ाई की गई. हर जगह मानवीयता के साथ पुलिस लोगों से पेश आ रही है.
'पुलिस-प्रशासन मिलकर कर रहा है काम'
एसएसपी आरिफ शेख ने कहा कि जो संदिग्ध हैं, उनकी दो बार दिन में निगरानी की जाती है. इसमें प्रशासन और पुलिस साथ मिलकर काम कर रही है. एसएसपी ने बताया कि ज्वॉइंट कंट्रोल रूम को एक साथ पूल किया गया है, जिससे फौरन काम हो सके. इसके अलावा सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए भी मॉनिटरिंग की जा रही है.
'पुलिस कर रही लोगों को जागरूक'
एसएसपी आरिफ शेख कहते हैं कि इस लॉक डाउन में जनता और पुलिस के बीच मित्रता विकसित हो रही है. पुलिसकर्मियों के गाना गाकर लोगों को समझाने, आरती उतार कर समझाने के सवाल पर एसएसपी कहते हैं कि हर जिले की पुलिस अपने अंदाज में लोगों को समझा रही है लेकिन इसका एक ही मकसद है लोगों को उनके घर में ही रखना.
पुलिसकर्मियों के लिए इंतजाम
पुलिस जवानों के लिए किस तरह के इंतजाम हैं इस सवाल पर एसएसपी आरिख शेख ने कहा कि क्वॉरंटाइन सेंटर, हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहे जवानों के हाइजीन का प्रॉपर ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ एम्स में जो जवान ड्यूटी कर रहे हैं उन्हें पीपीई दिया गया है. जवानों के हाइजीन का खास ध्यान रखा जा रहा है. आरिख शेख ने बताया कि कुछ जवान 15 दिन से अपने घर नहीं गए हैं, उनके रहने और खाने का इंतजाम पुलिस विभाग ने किया है.
लोग रख रहे हैं पुलिसकर्मियों का ध्यान
चौक-चौराहों पर ड्यूटी करने वाले जवानों के लिए इंतजामों के सवाल पर एसएसपी ने जहां विभाग की तारीफ की तो स्वयंसेवी संस्थाओं का भी धन्यवाद किया. आरिफ शेख ने बताया कि लोग जवानों का ध्यान रखते हैं, हाल-चाल पूछते हैं और पुलिस भी अपना बेहतर दे रही है.
पुलिसकर्मियों का परिवार भी लड़ रहा ये जंग
पुलिसकर्मियों के परिवारों के सवाल पर एसएसपी आरिफ शेख ने कहा कि जवानों के साथ-साथ उनका परिवार भी इस वक्त देश के साथ खड़ा है. पुलिसकर्मी जब भी घर जाते हैं तो बाहर ही बैठ कर खाना खाते हैं, वर्दी भी बाहर धुलते हैं या रखते हैं. एसएसपी ने कहा कि वे खुद अपने परिवार से दूरी बना कर रखते हैं.
एसएसपी ने कहा कि भीड़ को काबू करने के लिए कई बार कड़ाई करनी पड़ती है. एसएसपी ने ETV भारत के माध्यम से लोगों से घर में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आप घर पर रह कर देश की सेवा करें और सबको सुरक्षित रखें.