रायपुर: देशभर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर 'आजादी का अमृत महोत्सव' बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी रायपुर में भी केंद्र सरकार ने फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया है. प्रदर्शनी में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी कहानियों को चित्रों के जरिए दिखाया गया है. सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल समेत तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा और कहानियों प्रदर्शित किया गया है.
![picture displayed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-ajadi-ka-amrit-mahosv-7203514_13032021083521_1303f_1615604721_407.jpg)
आजादी के 75 वीं वर्षगांठ का अमृत महोत्सव
छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के डायरेक्टर विवेक आचार्य ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आगाज रायपुर में किया गया. भारत के स्वाधीनता के 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए यह कार्यक्रम देशभर में आयोजित किया जा रहा है.
![picture displayed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-ajadi-ka-amrit-mahosv-7203514_13032021083521_1303f_1615604721_5.jpg)
छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों का भी चित्र प्रदर्शित
विवेक आचार्य ने बताया कि पहली बार छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों के भी छाया चित्र लगाए गए हैं. वहीं धमतरी के कंडेल से 75 साइक्लिस्ट रायपुर पहुंचे. आचार्य ने बताया कि 1920 में पहला जल सत्याग्रह कंडेल में हुआ था, जहां महात्मा गांधी भी पहुंचे थे. आजादी अमृत मोहत्सव में कंडेल सत्याग्रह को भी याद किया गया.
![picture displayed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-ajadi-ka-amrit-mahosv-7203514_13032021083521_1303f_1615604721_1043.jpg)
रायपुर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम की शुरुआत
चार दिनों तक चलेगा अमृत महोत्सव
अमृत महोत्सव कार्यक्रम लगातार चार दिनों तक चलेगा. इस महोत्सव में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, साथ ही कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी.कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
![picture displayed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-ajadi-ka-amrit-mahosv-7203514_13032021083521_1303f_1615604721_925.jpg)
ये होंगे प्रमुख आयोजन
- 13 मार्च, दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक देश भक्ति गीत प्रतियोगिता.
- 14 मार्च, दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आजादी का अमृत महोत्सव निबंध लेखन प्रतियोगिता.
- 15 मार्च, दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक चित्रकला प्रतियोगिता.
- 16 मार्च, दोपहर 3:00 बजे से 5:00 तक प्रश्न मंच दांडी मार्च व स्वतंत्रता आंदोलन.प्रदर्शित चित्र
75 सप्ताह तक अमृत महोत्सव होगा आयोजित
अमृत महोत्सव का कार्यक्रम 15 अगस्त 2022 तक हर हफ्ते मनाया जाएगा. महोत्सव में हर हफ्ते अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.